पिछले काफी समय से 'बाहुबली' सुपरस्टार की आने वाली फिल्म '' काफी चर्चा में है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। प्रभास फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे जबकि लंकेश यानी कि रावण की भूमिका में नजर आएंगे। पिछले काफी समय से इस फिल्म में फीमेल लीड यानी सीता के किरदारों के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा है। हमारे सहयोगी 'मुंबई मिरर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सीता के किरदार के लिे अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश जैसे नामों पर विचार हो चुका है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसके लिए का नाम फाइनल हो गया है। एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया, 'हिंदी और तेलुगू इंडस्ट्रीज के कुछ बड़े नामों पर विचार करने के बाद कृति सैनन का नाम फाइनल हुआ है। वह इस किरादर के लिए पर्फेक्ट मानी जा रही हैं।' सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने जनवरी से शुरू हो जाएगी जो एक ही बार में पूरी की जाएगी। यह भी पता चला है कि इस फिल्म की शूटिंग स्टूडियो में क्रोमा स्क्रीन पर होगी उसके बाद बैकग्राउंड में वीएफएक्स के जरिए इसमें स्पेशल इफेक्ट्स शामिल किए जाएंगे। हॉलिवुड में भी अवतार, अवेंजर्स और स्टारवार्स जैसी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग ऐसे ही होती है और इस फिल्म के लिए हॉलिवुड से ही नामचीन टैक्नीशंस को बुलवाया जाएगा। इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके ओम राउत 'आदिपुरुष' का डायरेक्शन करेंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट के लोग जैसे लक्ष्मण, हनुमान, विभीषण जैसे किरदारों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जहां तक कृति की बात है तो वह इस समय राजकुमार राव के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'हम दो हमारे दो' की शूटिंग कर रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o4odoc
via IFTTT
No comments:
Post a Comment