Wednesday, November 25, 2020

रितेश-जेनेलिया ने बेटे के बर्थडे पर पोस्ट किया प्यारा VIDEO, पोछा लगाता दिखा लाडला

और जेनेलिया डिसूजा के बड़े बेटे रिआन का 25 नवंबर को जन्मदिन था। उनका बेटा 6 साल का हो गया है। इस मौके पर रितेश ने प्यारा वीडियो पोस्ट किया साथ में बर्थडे मेसेज भी लिखा। रितेश ने लिखा-हैपी बर्थडे माय सिंबा इस वीडियो में रितेश के बड़े बेटे के कई शॉट्स हैं। वहीं एक सीन में रितेश के दोनों बेटे रिआन और राहिल झरने में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अलग-अलग लोकेशंस पर कई खूबसूरत मोमेंट्स हैं। क्लिप में उनका बेटा सफाई करता भी नजर आ रहा है। रितेश ने साथ में मेसेज लिखा है, आई लव यू रिआन... हैपी बर्थडे माय सिंबा। जेनेलिया ने बेटे के बर्थडे को बताया त्योहार वहीं जेनेलिया ने भी ऐसी ही खूबसूरत वीडियो क्लिप पोस्ट की है। इसमें भी उनके बेटे के जन्म से लेकर बड़े होने तक कई अनमोल लमहों को दिखाया गया है। जेनेलिया ने इसके साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, आई लव यू रिआन, मेरे लिए आज एक त्योहार है क्योंकि इस दिन तुमने मुझे चुना था। हैपी बर्थडे माय डार्लिंग बेबी बॉय।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3l8vLUY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment