Thursday, November 26, 2020

PICS: सुहाना खान, आपको देखकर देखता रह गया क्‍या कहूं और कहने को...

'बॉलिवुड के बादशाह' शाहरुख खान की राजकुमारी सुहाना खान फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह फिल्‍मों में एंट्री करेंगी। लेकिन सोशल मीडिया पर सुहाना अभी से किसी बड़ी सिलेब्रिटी जैसी शख्‍स‍ियत रखती हैं। इंस्‍टाग्राम पर सुहाना के 1.3 मिलियन से अध‍िक फॉलोअर्स हैं और यह इस बात की तस्‍दीक करते हैं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उनकी एंट्री जब भी होगी, धमाकेदार होगी। सुहाना सोशल मीडिया पर अक्‍सर अपने फोटोज शेयर करती हैं। एक बार फिर उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें उनके 'देसी स्‍वैग' से नजर नहीं हटती।

Suhana khan Latest long Skirt Photo and 10 Other Pictures where she proved to be a princess: सुहाना खान ने इंस्‍टाग्राम पर लॉन्‍ग स्‍कर्ट में अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्‍हें देख दुनिया दीवानी हो रही है। लेकिन यह पहला मौका नहीं है। सुहाना की 10 ऐसी तस्‍वीरें, जिन्‍हें देखकर आप भी गाएंगे- आपको देखकर देखता रह गया...


PICS: सुहाना खान, आपको देखकर देखता रह गया क्‍या कहूं और कहने को...

'बॉलिवुड के बादशाह' शाहरुख खान की राजकुमारी सुहाना खान फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह फिल्‍मों में एंट्री करेंगी। लेकिन सोशल मीडिया पर सुहाना अभी से किसी बड़ी सिलेब्रिटी जैसी शख्‍स‍ियत रखती हैं। इंस्‍टाग्राम पर सुहाना के 1.3 मिलियन से अध‍िक फॉलोअर्स हैं और यह इस बात की तस्‍दीक करते हैं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उनकी एंट्री जब भी होगी, धमाकेदार होगी। सुहाना सोशल मीडिया पर अक्‍सर अपने फोटोज शेयर करती हैं। एक बार फिर उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें उनके 'देसी स्‍वैग' से नजर नहीं हटती।



देसी स्‍वैग देख विदेश पर अपना सा लगने लगा
देसी स्‍वैग देख विदेश पर अपना सा लगने लगा

सुहाना अभी 20 साल की है। शाहरुख-गौरी की लाडली ने जो नई तस्‍वीर शेयर की है, उसमें वह क्रॉप टॉप और लॉन्‍ग स्‍कर्ट में नजर आ रही हैं। देसी अंदाज में कहें तो सुहाना के घाघरे और घाघरे में सुहाना को देखकर विदेशी फिजाएं भी अपने वतन सी लगने लगी हैं।



कोई कह रहा 'राजकुमारी' तो कोई 'देवी'
कोई कह रहा 'राजकुमारी' तो कोई 'देवी'

सुहाना ने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'देखो, मैंने घाघरा पहना है!' दिलचस्‍प बात यह है कि सुहाना की तस्‍वीर को 21 घंटों में 2 लाख 57 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं। जबकि कॉमेंट सेक्‍शन में कोई उन्‍हें 'राजकुमारी' तो कोई 'देवी' तक कह रहा है।



सुहाना की सुंदरता ने लूटा द‍िल
सुहाना की सुंदरता ने लूटा द‍िल

यह पहली तस्‍वीर नहीं है, जिसमें सुहाना की सुंदरता ने दिल जीता हो। इससे पहले भी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं, जिनमे उन्‍हें देखकर एक ही गजल याद आती है- आपको देखकर देखता रहा गया, क्‍या कहूं और कहने को क्‍या रह गया।



न्‍यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं सुहाना
न्‍यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं सुहाना

फिर चाहे देसी स्‍वैग हो या वेस्‍टर्न स्‍टाइल अपनी सुहाना पर हर रंग, हर अंदाज फबता है। सुहाना फिलहाल न्‍यूयॉर्क में हैं और वहां न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के फिल्‍म स्‍कूल से दीक्षा ले रही हैं।



लंदन में ली है ग्रेजुएशन की ड‍िग्री
लंदन में ली है ग्रेजुएशन की ड‍िग्री

सुहाना ने लंदन के आर्डिंग्‍ली कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के दौरान वह परिवार के साथ मुंबई में ही थीं।



दुबई में मानाया प‍िता का जन्‍मदिन
दुबई में मानाया प‍िता का जन्‍मदिन

बीते दिनों सुहाना को दुबई में पिता शाहरुख के साथ आईपीएल 2020 मैचों के दौरान देखा गया था। 2 नवंबर को पिता शाहरुख के जन्‍मदिन पर भी सुहाना दुबई में उनके साथ थीं।



ट्रोलर्स को देती हैं करारा जवाब
ट्रोलर्स को देती हैं करारा जवाब

सुहाना जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही बेबाक भी। पिछले दिनों कुछ सोशल मीडिया ट्रोल्‍स ने उन्‍हें रंग के कारण बुरा भला कहा था। तब सुहाना ने खुद आगे आकर ट्रोल्‍स को मुंहतोड़ जवाब दिया।



ट्रोलर्स ने कहा था 'काली'
ट्रोलर्स ने कहा था 'काली'

सुहाना ने सोशल मीडिया पर कुछ स्‍क्रीनशॉट्स शेयर किए, जिसमें कुछ यूजर्स ने उन्‍हें 'काली' कह रहे हैं। सुहाना ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'ये उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं। मैंने सोचा कि उन्हें कुछ बता दूं। ब्लैक कलर को हिंदी में 'काला' कहते हैं। 'काली' शब्द का इस्तेमाल एक महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जिसका कलर डार्क होता है।'



पाठ पढ़ाकर कर दी बोलती बंद
पाठ पढ़ाकर कर दी बोलती बंद

सुहाना ने आगे लिखा, 'यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। यह हर युवा लड़की और लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना के साथ बड़े हुए हैं। मेरे लुक्स को लेकर कुछ इस तरह के कमेंट्स किए गए हैं। जब मैं 12 साल की थी तब मुझे बताया गया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं। ऐसा कहने वालों में बड़े पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। हम सभी भारतीय मूल रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं। हां, हम अलग-अलग शेड्स से आते हैं। अपने ही लोगों से नफरत करने से पता चलता है कि आप खुद को लेकर कितने असुरक्षित हैं।'



बॉलिवुड डेब्‍यू पर प‍िता ने कही ये बात
बॉलिवुड डेब्‍यू पर प‍िता ने कही ये बात

बहरहाल, जहां तक बात सुहाना के बॉलिवुड डेब्‍यू की है तो यह बात शाहरुख खान खुद कह चुके हैं कि उनकी लाडली पहले पढ़ाई पूरी करेंगी और फिर सिनेमा की दुनिया में एंट्री लेंगी। सुहाना की बेस्‍ट फ्रेंड अनन्‍या पांडे ने भी यही कहा है कि सुहाना अभी अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। सुहाना ऐक्‍ट‍िंग के साथ ही डायरेक्‍शन में भी दिलचस्‍पी रखती हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lcZU5z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment