Wednesday, November 25, 2020

सोनू सूद को गले लगाने साइकिल से बिहार से मुंबई आ रहा था फैन, ऐक्‍टर ने सुनते ही किया फोन और..

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौर में वैसे तो कई लोगों ने कइयों की मदद की, लेकिन मजबूरों और मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे। लाखों लोगों की उन्‍होंने मदद की और आज भी कर रहे हैं। यही कारण है कि असल जिंदगी के इस हीरो से मिलने उनका एक फैन बिहार से मुंबई साइकिल से ही चल पड़ा। अरमान नाम के इस फैन के अरमानों की खबर जब सोनू सूद को मिली, तो उन्‍होंने पलभर की भी देरी नहीं की और अपने फैन के वाराणसी पहुंचने पर उसकी मुंबई लिए फ्लाइट टिकट बुक कर दी। सोनू सूद ने बुक की फ्लाइट की टिकटें'स्‍पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोन सूद ने अपने इस फैन अरमान से बात की और कहा, 'देखो तुम ऐसा मत करो। तुम मिलना चाहते हो, जरूर मिलो। लेकिन इस तरह नहीं।' सोनू सूद कहते हैं, 'वह वाराणसी पहुंच चुका था। मैंने उसे किसी तरह मनाया और उसकी मुंबई के लिए फ्लाइट टिकट बुक की। होटल में उसके रहने का भी इंतजाम किया। यदि मैं उसके लिए इतना स्‍पेशल हूं, तो उसके लिए मैं भी थोड़ा बहुत तो कर ही सकता हूं।' सिर्फ अरमान नहीं, उनकी साइकिल भी आएगी मुंबईखास बात यह है कि न सिर्फ अरमान, बल्‍क‍ि उनकी साइकिल भी मुंबई आ रही है। सोनू सूद ने अरमान और उनकी साइकिल की पटना वापसी की फ्लाइट बुकिंग भी कर दी है। सोनू सूद कहते हैं, 'साइकिल से उसे इतना लगाव है तो उसे वह बीच सफर में कैसे छोड़ देता।' जल्‍द ही फैन्‍स से मिलने जाएंगे बिहारक्‍या सोनू सूद अपने फैन्‍स से मिलने बिहार जाएंगे? इस सवाल के जवाब में वह कहते हैं, 'मैं जरूर जाऊंगा, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। इस वक्‍त पहले यह जरूरी है कि जो लोग संकट में है उन तक मदद पहुंचे। कुछ हजार रुपये का दान करना और फिर आगे बढ़ जाना आसान है। लेकिन कई बार छोटे-मोटे दान कुछ लोगों की परेशानियों के लिए पर्याप्‍त नहीं होते हैं। जरूरत है यह सुनिश्‍च‍ित करने की कि उनकी समस्‍याएं समाप्‍त हो।' बहरहाल, अभी अरमान मुंबई नहीं पहुंचे हैं। उम्‍मीद है जब वह अपने आइडल सोनू सूद से मिलेंगे तो वह पल यादगार होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3m9eTPw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment