Thursday, November 26, 2020

टाइटल चोरी पर करण जौहर ने मांगी माफी, मधुर भंडारकर ने दिया जवाब- ऐसे रिश्ते नहीं चलते

फिल्ममेकर करण जौहर ने फाइनली मधुर भंडारकर के टाइटल का गलत यूज के आरोप का जवाब दिया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकक लंबा नोट पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने मधुर से माफी मांगी है साथ ही कहा है कि उनका शो एकदम अलग होगा। बता दें कि मधुर भंडारकर ने आरोप लगाया था कि करण ने अपने अपकमिंग वेब शो के लिए उनके टाइटल 'बॉलिवुड वाइव्स' का गलत इस्तेमाल किया है। वहीं मधुर भंडारकर ने भी करण की माफी पर रिऐक्शन दिया है। करण ने लिखा, हमेशा आपका बेहतर चाहा करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है, डियर फ्रेंड मधुर भंडारकर, हमारा रिश्ता बहुत पुराना है और इस एकजुट इंडस्ट्री का कई साल से हिस्सा रहे हैं। इन दौरान मैं आपके काम का प्रशंसक रहा हूं और हमेशा आपका बेहतर चाहा है। उन्होंने यह भी लिखा, मुझे पता है कि आप हमसे नाराज हैं। बीते हफ्तों आपको जो भी कष्ट पहुंचा, हम उसके लिए माफी मांगते हैं। हालांकि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमने नया टाइटल - 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स' इस रिऐलिटी बेस्ट फ्रैंचाइजी के नॉन-फिक्शन फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए चुना था। क्योंकि हमारा टाइटल अलग है, मुझे नहीं लगता कि इससे आपको नाराजगी होगी, अगर ऐसा है तो मैं आपसे माफी मांगता हूं। आश्वासन दिया, प्रॉजेक्ट को नहीं होगा नुकसान इसके अलावा करण जौहर ने मधुर भंडारकर को यह भी आश्वासन दिया है कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को करण के शो से कोई नुकसान नहीं होगा। करण ने बताया कि वह अपनी फ्रैंचाइजी को सिर्फ 'फैब्युलस लाइव्स' हैशटैग से सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि उनके शो का फॉर्मेट, नेचर और ऑडिएंस मधुर के प्रोजेक्ट से एकदम अलग है और उनका प्रोजेक्ट बर्बाद करने की मंशा नहीं। मधुर भंडारकर ने रीट्वीट किया करण का स्टेटमेंट मधुर भंडारकर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर इस मामले पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने लिखा था कि धर्मा प्रॉडक्शन को फिल्म का टाइटल छेड़छाड़ करके गलत तरीके से यूज करने के लिए कई नोटिस भेजे जा चुके हैं लेकिन ऑफिशल जवाब नहीं आया। करण का स्टेटमेंट आने के बाद मधुर भंडारकर ने जवाब दिया है। उन्होंने करण जौहर को लिखा है, जब 2013 में आपको 'गुटका' टाइटल की जरूरत थी तो मैंने इसे तुरंत छोड़ दिया था। अब मेरे मना करने के बावजूद उस टाइटल का इस्तेमाल किया। इससे मुझे दुख हुआ। असली रिलेशनशिप ऐसे नहीं चलते। भंडारकर ने लिखा कि फिर भी वह उनकी माफी स्वीकार करते हैं और आगे बढ़ते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HElnqq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment