Alaya Furniturewala shares bikini photo as she celebrates 23rd birthday in style: बॉलिुवड की यंग ब्रिगेड में शुमार अलाया फर्नीचरवाला 23 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर को उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बॉलिवुड की बिंदास न्यूकमर ऐक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने 'जवानी दीवानी' फिल्म से डेब्यू किया। पहली ही फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और तबु थे। अलाया अब 23 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर को उनका जन्मदिन था। अलाया ने अपनी एक बिंदास और बेहतरीन तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके जन्मदिन का जश्न कितना जबरदस्त रहा होगा।
पहली ही फिल्म में चैलेंजिंग रोल
अलाया ने डेब्यू फिल्म में ही एक चैलेंजिंग रोल लिया था। एक बिन ब्याही मां बनने से लेकर एक ऐसी युवा लड़की की कहानी को अपनाया, जो अपने पिता को तलाश रही है। अलाया ने काफी कम समय में अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 900k यूजर्स फॉलो करते हैं।
पूजा बेदी की बेटी हैं अलाया
अलाया, अपने दौर में बॉलिवुड की बिंदास और बोल्ड गर्ल मानी जाने वालीं पूजा बेदी की बेटी हैं। इंस्टाग्राम पर अलाया की ग्लैमरस तस्वीरें उनके फैन्स का दिल जीत लेती हैं। अलाया ने बिकिनी में अपने जन्मदिन के जश्न की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'धन्य, कृतज्ञ और बहुत खुश हूं! सभी के प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!'
मौनी रॉय ने भी अलाया को किया विश
अलाया की तस्वीर पर उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा है। फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं, वहीं मौनी रॉय ने भी अलाया को हैप्पी बर्थडे विश किया है।
जल्द करेंगी अपनी अगली फिल्म की घोषणा
बहरहाल, लॉकडाउन के दौर में भी अलाया इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स का मजेदार वीडियोज के जरिए मनोरंजन कर रही थीं। जहां तक बात वर्कफ्रंड की है तो उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रोजेक्ट को उन्होंने कंफर्म नहीं किया है। हम उम्मीद करते हैं कि जीवन का यह नया बसंत उनके लिए और अधिक सफलता लेकर आएगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ltHsWR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment