Friday, November 27, 2020

वीडियो: कटरीना कैफ ने जब शूटिंग के बीच दबा दिया सलमान खान का गला, वजह थी मजेदार

और बॉलिवुड के चहेते ऑनस्क्रीन कपल हैं। 2012 में आई फिल्म '' सलमान के फैन्स को काफी पसंद आई थी। शूटिंग के दौरान दोनों ने खूब मस्ती की थी। उनका एक बीटीएस वीडियो सामने आया है जिसमें कटरीना सलमान खान का गला दबाती नजर आ रही हैं। सलमान ने उड़ाया मजाक, कटरीना को आया गुस्सा 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' 2017 में रिलीज हुआ था। इसे भी फैन्स ने काफी पसंद किया था। यशराज फिल्मस के ऑफिशल अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई मजेदार सीन दिख रहे है। 'माशाल्लाह' गाने की शूटिंग में सलमान और कटरीना डांस करते दिख रहे हैं। सलमान इसमें कटरीना का मजाक उड़ाते हैं तो कटरीना उनका गला दबाती दिखाई दे रही हैं। सलमान बोलते हैं कि जब क्लोजअप शॉट में चेहरा लिया जाना है तो कटरीना कमर क्यों हिला रही हैं। फिर से साथ दिख सकती है सलमान-कटरीना की जोड़ी मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर फ्रैंचाइजी की नेक्स्ट किस्त 'टाइगर 3' की प्लानिंग चल रही है। खबरें ये भी हैं शाहरुख खान इसमें कैमियो में दिखाई दे सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36dpvaB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment