Was Rhea Chakraborty at Sushant Rajput's Flat on 12th June 2020? सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो 12 जून 2020 की बताई जा रही हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या रिया 12 जून को सुशांत सिंह राजपूत के घर पर थीं?
रिया चक्रवर्ती ने अपने मुंबई पुलिस, ईडी, सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा कि वह 8 जून को सुशांत के घर से चली गई थीं। रिया ने अपने इंटरव्यू में भी यह बात कही कि इसके बाद उनकी सुशांत से कोई बात नहीं हुई, क्योंकि उन्होंने गुस्से में उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो रिया के इन दावों पर सवाल उठाती हैं। सवाल ये कि क्या रिया 12 जून को सुशांत के घर पर थीं? या फिर यह भी संभव है कि तस्वीरें पुरानी हों और उन्हें 12 जून को पोस्ट किया गया हो।
केक शॉप की हैं तस्वीरें, रिया की इंस्टा स्टोरी भी
रिया की कुछ तस्वीरें एक केक शॉप ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये सारी तस्वीरें 12 जून की हैं और बताया जाता है कि इन तस्वीरों को रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया था। तस्वीरों के साथ रिया चक्रवर्ती ने इस केक शॉप का शुक्रिया अदा करते हुए सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी का नाम भी लिया था।
तस्वीर में पीछे लगी पिक्चर फ्रेम से लग रहे हैं कयास
केक शॉप के इंस्टग्राम पर रिया की कई तस्वीरें हैं। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती ने 12 जून 2020 को ये केक किसके लिए मंगवाया था? रिया की तस्वीरों में उनके ठीक पीछे जो जगह दिख रही है वह सुशांत के लिविंग रूम की है। घर के एक फ्रेम में एक एस्ट्रानॉट की तस्वीर लगी हुई है, जिसका किनारा ठीक वैसा ही है, जैसा सुशांत के लिविंग रूम में है।
संभव है पुरानी हों तस्वीरें
हालांकि, यह तस्वीरें पुरानी भी हो सकती हैं। संभव है कि ये तस्वीरें केक शॉप के प्रमोशन के लिए हों, जो रिया ने पहले ही खिंचवाई हों। आम तौर पर स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स उनके सोशल मीडिया मैनेजर हैंडल करते हैं। ऐसे में संभव है कि तस्वीरें पुरानी हों और केक शॉप से प्रमोशनल डील होने के बाद ये तस्वीरें पोस्ट की गई हों।
रुमी जाफरी से 12 जून को हुई थी बात
बहरहाल, 12 जून की तारीख को लेकर एक आशंका फिल्ममेकर रुमी जाफरी के बयान से भी निकलकर आती है। रुमी ने अपने बयान में कहा था कि 12 जून को उन्होंने सुशांत के साथ एक फिल्म फाइनल की थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली थीं। रुमी ने यह भी कहा था कि 12 जून को उनकी रिया और सुशांत से बात हुई थी।
Fresh twist to Sushant death probe: Rhea's Instagram post raises doubt. Details by TIMES NOW's Kajal, Waji, Tamal… https://t.co/PglmPVtKo6
— TIMES NOW (@TimesNow) 1598943327000
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34Ravif
via IFTTT
No comments:
Post a Comment