सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में आईं कुछ खबरों की मानें तो रिया चक्रवर्ती सुशांत के पैसों से घर में जादू-टोना किया करती थीं। अब सुशांत की एक फीमेल फ्रेंड स्मिता पारिख ने बताया कि रिया ने खुद कबूल किया था कि उनके साथ हमेशा उनके बचपन की दोस्त की मरी हुई आत्मा रहती है। ये खुलासा उन्होंने सुशांत की मौजूदगी में किया था। रिया का कहना था कि जो भी उन्हें तकलीफ देगा आत्मा उसको बर्बाद करेगी।
हाल ही में रिपब्लिक टीवी की डीबेट में सुशांत की दोस्त स्मिता शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने रिया पर जादू टोना करने के आरोपों पर कहा, मैं सुशांत के पिछले घर कप्री हाइट्स में अगस्त में गई थी। मैंने वहां देखा कि कई सारा फर्नीचर जगह पर नहीं था। तो मैंने रिया-सुशांत से पूछा कि सामान कहां हैं। इसपर रिया ने जवाब दिया कि घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी हो रही हैं स्मिता जी, इसलिए हम इस घर को शिफ्ट कर रहे हैं।
सुशांत की दोस्त स्मिता का मानना था कि एक आदमी जो क्वांटम फिजिक्स जैसे विषयों में दिलचस्पी रखता है वह ये सब कैसे मान सकता है। आगे उन्होंने बताया कि रिया ने कहा था कि 24 घंटे उनकी बचपन की दोस्त की आत्मा रहती है जो कई सालों पहले ही मर चुकी है। दोनों उस वक्त महज 17 साल के थे। इसलिए आत्मा उनके साथ रहती है। जो भी रिया को परेशान करेगा या नुकसान पहुंचाएगा तो आत्मा उस आदमी को बर्बाद कर देगी।
बातें सुनकर कमरे से बाहर चले गए थे सुशांत
सुशांत एक साइंस और अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति थे। वो इन सब बातों पर यकीन नहीं कर सकते थे। एक्टर की दोस्त स्मिता ने अपने इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि जैसे ही सुशांत ने रिया से आत्मा की बात सुनी वो तुरंत खड़े हो गए और कमरे से बाहर चले गए। रिया के मुताबिक दोनों ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी के कारण घर बदला था हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लेट नाइट पार्टीज के चलते घर बदला क्योंकि उन्हें सोसाइटी से नोटिस भेजा गया था।
सुशांत के पैसों से जादू टोना करती थीं रिया
सुशांत के पिता केके सिंह का आरोप है कि सुशांत के अकाउंट में पिछले साल 15 करोड़ रुपए थे जो उनकी जानकारी के बगैर निकाले गए। उनका सीधा आरोप रिया पर है। वहीं दूसरी तरफ अब बताया जा रहा है कि रिया पंडितों पर और सुशांत पर जादू टोना करवाने के लिए उन्हीं के पैसे इस्तेमाल कर रही थीं। अब इस एंगल में भी जांच शुरू कर दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XjEI4Y
No comments:
Post a Comment