Sushant Singh Rajput की बहन Shweta Singh Kirti ने पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने सुशांत के मौत से जुड़े 4 अहम पॉइंट्स रखे हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि सुशांत को 8 जून की रात धमकी मिली थी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। सीबीआई, ईडी और अब नारकोटिक्स ब्यूरो इस मामले की जांच में लग गए हैं। सुशांत के परिवारवालों का आरोप है कि रिया ने सुशांत की हत्या की। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अहम पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि मीडिया के इनवेस्टिगेशन से वे किस नतीजे पर पहुंचे हैं।
4 पॉइंट्स जो परिवार ने समझे
श्वेता ने पोस्ट में 4 पॉइंट्स दिए हैं। उन्होंने पहले पॉइंट में लिखा है, रिया और उनके गैंग ने सुशांत को ड्रग देकर कई महीनों तक बेहोश रखा ताकि उन पर कंट्रोल कर सकें। फाइनैंशली उनको लूट लिया और इस बात का ध्यान रखा कि परिवारवाले किसी तरह उन्हें बचाने न आ सकें।
18 मई के आसपास डर गया गैंग
श्वेता ने लिखा, जब भाई ने 18 मई के आसपास खुद चार्ज लेने की कोशिश की और परिवार से संपर्क करने की कोशिश की तो ये गैंग डर गया और आपस में मेसेज करने लगा कि कैसे भाई के फाइनैंसेज पर अभी भी कंट्रोल रखा जाए।
घर छोड़कर डिलीट करवाई हार्ड ड्राइव
श्वेता लिखती हैं, सीबीआई के दर्ज स्टेटमेंट के मुताबिक, 8 जून को रिया भाई के घर से चली गई और भाई की डिवाइसेज कलेक्ट करने के लिए आईटी टीम को भेजा। उन्होंने डेटा से भरी 8 हार्ड डिस्क कलेक्ट कीं और जब भाई ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्हें धमकीभरा फोन आया।
उसी रात हुई दिशा सालियान की मौत
श्वेता ने लास्ट पॉइंट में दिशा सालियान की मौत का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, उसी रात दिशा सालियान का मौत हो गई।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QvP1zc
via IFTTT
No comments:
Post a Comment