Friday, August 28, 2020

रिया चक्रवर्ती के दावों पर बोले सैमुएल हाओकिप- सुशांत सिंह राजपूत ने कभी नहीं ली कैमिकल ड्रग

के केस में रोजाना नए दावे और खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले पर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कई दावे किए थे। हालांकि रिया के दावों पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं और उनमें ऐसे लोग भी हैं जो सुशांत के करीबी रहे हैं। सुशांत के दोस्त रहे ने भी रिया का यह दावा खारिज कर दिया है कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता था और वह फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल नाम की ड्रग लेते थे। दिसंबर 2018 में सुशांत अपने 6 दोस्तों के साथ थाइलैंड की ट्रिप पर गए थे। रिया ने दावा किया था कि इस ट्रिप में सुशांत ने 70 लाख रुपये खर्च किए थे। सुशांत के साथ इस ट्रिप पर सैमुएल भी जाने वाले थे लेकिन निजी कारणों से नहीं जा पाए। हालांकि सैमुएल ने यह नहीं बताया कि सुशांत ने इस ट्रिप पर कितना खर्च किया था लेकिन उन्होंने रिया के इस दावे को जरूर खारिज किया है कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता था। मिड डे से बात करते हुए सैमुएल ने बताया कि वह सुशांत के साथ अक्टूबर 2018 से लेकर जुलाई 2019 तक रहे थे। उन्होंने बताया कि थाइलैंड की ट्रिप में सुशांत के साथ सिद्धार्थ गुप्ता, कुशल झावेरी, अब्बास, मुश्ताक, साबिर अहमद भी साथ में थे। सैमुएल ने यह भी बताया है कि इस ट्रिप में सुशांत के साथ सारा अली खान भी गई थीं। सैमुएल ने रिया के दावे को खारिज किया कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया था और फ्लाइट में चढ़ने से पहले वह मोडाफिनिल नाम की ड्रग लेते थे। उन्होंने कहा कि वह सुशांत के साथ कई बार सफर कर चुके हैं और उन्हें कभी भी ऐसा याद नहीं है कि फ्लाइट से पहले सुशांत ने कोई ड्रग ली हो। सैमुएल ने कहा कि अगर सुशांत क्लॉट्रोफोबिक होते तो फ्लाइट में परेशान हो जाते, लेकिन वह तो फ्लाइट के दौरान किताबें पढ़ते थे, म्यूजिक सुनते थे या अपना मनपसंद खाना खाते थे। सैमुएल ने यह भी कहा कि जब तक वह सुशांत के साथ रहे, उन्होंने कभी सुशांत को कैमिकल ड्रग लेते हुए नहीं देखा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2DeJYQE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment