Wednesday, August 26, 2020

अनुपम खेर ने 35वीं ऐनिवर्सरी पर वाइफ किरण के लिए लिखा प्यार भरा नोट, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक ऐक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं । उन्हें अपने विचारों और ओपिनियन को रेग्युलर पोस्ट के जरिए एक्सप्रेस करना काफी पसंद है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ किरण खेर नजर आ रही हैं।

Anupam Kher beautiful note for wife Kirron Kher of their 35th wedding anniversary: अनुपम खेर और किरण खेर ने अपनी 35वीं सालगिरह पर एक-दूसरे के लिए लिखा प्यार भरा नोट।


अनुपम खेर ने 35वीं ऐनिवर्सरी पर वाइफ किरण के लिए लिखा प्यार भरा नोट, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक ऐक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं । उन्हें अपने विचारों और ओपिनियन को रेग्युलर पोस्ट के जरिए एक्सप्रेस करना काफी पसंद है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ किरण खेर नजर आ रही हैं।



किरण खेर के लिए अनुपम का प्यार भरा नोट
किरण खेर के लिए अनुपम का प्यार भरा नोट

अनुपम खेर ने यह तस्वीर अपनी 35वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी पर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने अपनी पत्नी किरण खेर के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है, 'सबसे प्रिय किरण! 35वीं ऐनिवर्सरी मुबारक हो। हम एक-दूसरे को करीब 45 सालों से जानते हैं। यह लगभग एक जीवन जितना है। हम दो मजबूत शख्स के तौर पर एकसाथ बड़े हुए। हमें साथ में बिताने के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं मिला। तुम बतौर सांसद बिज़ी हो और मैं एक ऐक्टर के तौर पर अपनी दुनिया में व्यस्त। लेकिन मैं तुम्हारे लिए हमेशा खड़ा हूं और आगे भी रहूंगा। तुम महान महिला हो। सुरक्षित रहो। हमेशा तुम्हारे लिए प्यार और प्रार्थना। सालगिरह मुबारक किरण खेर। #MarriageAnniversary'



किरण खेर ने भी दिया जवाब
किरण खेर ने भी दिया जवाब

इस खूबसूरत पोस्ट पर किरण खेर ने भी जवाब दिया है और अनुपम खेर को इस खास मौके पर विश भी किया है। किरण खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हैपी ऐनिवर्सरी अनुपम। ईश्वर आपको सदैव हमारे साथ बने रहने का आशीर्वाद दे। आप मेरी ताकत हैं और हमेशा रहे हैं। मैं आपको मिस कर रही हूं, जो कि मेरा पति है, दोस्त और आजीवन पार्टनर है। हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया। सुरक्षित रहिए मेरे प्रिय। सालगिरह मुबारक हो अनुपम खेर।#MarriageAnniversary'



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy anniversary <a href="https://twitter.com/hashtag/Anupam?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Anupam</a> .May God bless us with togetherness always. You are my strength and always have been. I miss you my husband, my friend, my lifelong partner. Thank you for always being there for me. Stay safe my dearest. सालगिरह मुबारक! <a href="https://twitter.com/AnupamPKher?ref_src=twsrc%5Etfw">@AnupamPKher</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MarriageAnniversary?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MarriageAnniversary</a> <a href="https://t.co/HScs2eHPQy">https://t.co/HScs2eHPQy</a></p>&mdash; Kirron Kher (@KirronKherBJP) <a href="https://twitter.com/KirronKherBJP/status/1298501709182820353?ref_src=twsrc%5Etfw">August 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

पहले से शादीशुदा थे दोनों
पहले से शादीशुदा थे दोनों

साल 1984 में अनुपम खेर ने 'सारांश' से बॉलिवुड में एंट्री की और फिर दो साल बाद किरण खेर से उनकी मुलाकात हुई। हालांकि अनुपम और किरण दोनों पहले से शादीशुदा थे, जब वे मिले। अनुपम की शादी 1979 में मधुमालती कपूर हो चुकी थी, लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थे।

उस वक्त किरण भी मुंबई बेस्ड बिजनसमैन गौतम बेरी की पत्नी थीं और उनकी शादी (1980-85) 5 साल ही चल पाई।



धीरे-धीरे उनकी यह बॉन्डिंग काफी मजबूत हो गई
धीरे-धीरे उनकी यह बॉन्डिंग काफी मजबूत हो गई

दोनों की मुलाकात एक-दूसरे से चंडीगढ़ में हुई थी क्योंकि दोनों चंडीगढ़ थिअटर ग्रुप से थे। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे उनकी यह बॉन्डिंग काफी मजबूत हो गई। एक इंटरव्यू में किरण खेर ने कहा था कि अनुपम उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते थे जबकि उन्हें उनके बारे में सब पता था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दोस्ती से अधिक किसी तरह का अट्रैक्शन उनके बीच नहीं था।



साल 1985 में वे शादी के बंधन में बंध गए
साल 1985 में वे शादी के बंधन में बंध गए

दोनों ऐक्टर्स की पर्सनल लाइफ में आई उठापटक ने कब उन्हें एक-दूसरे के करीब ला दिया, इसका पता ही नहीं चला। ...और फिर एक दिन अनुपम खेर ने किरण को प्रपोज कर दिया। अनुपम ने सीधे-सीधे उनसे कहा कि उन्हें किरण से प्यार हो गया है। इसके बाद फिर दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 1985 में वे शादी के बंधन में बंध गए।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31v62Q0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment