सुशांत सिंह राजपूत केस में अब संदीप सिंह को लेकर खूब शोर मचा हुआ है। संदीप सिंह ने पहले खुद का सुशांत का सबसे करीबी दोस्त बताया, जबकि परिवार से लेकर रिया चक्रवर्ती तक यह कह चुकी हैं कि वो किसी संदीप सिंह को नहीं जानते। संदीप सिंह को लेकर सियासी रस्साकसी भी तेज हो गई है, क्योंकि देवेंद्र फडणवीस से लेकर बीजेपी के कई दिग्गजों के साथ उनकी तस्वीर सामने आ चुकी है। अब मामले में एक और दिलचस्प मोड़ आया है, क्योंकि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के साथ संदीप सिंह की फोटो सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है। PM मोदी की बायोपिक के को-प्रड्यूसर हैं संदीप संदीप सिंह वैसे तो पेशे से फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का सह-निर्माण किया है। संदीप सिंह को लेकर कांग्रेस से लेकर तमाम विरोधी दल बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत खुद भी कई बार संदीप सिंह को कठघरे में खड़ी कर चुकी हैं। लेकिन अब जब उनकी संदीप सिंह के साथ तस्वीर सामने आई है, तो सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर सवाल उठने लगे हैं। रंगोली ने की थी संदीप की तारीफ कंगना और रंगोली के साथ संदीप की जो फोटो सामने आई है, वह यकीनन थोड़ी पुरानी है। इसमें तीनों हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। यह फोटो संदीप सिंह की वेबसाइट पर भी मौजूद है। 14 जून को सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अस्पताल से लेकर घर तक सबसे ज्यादा नजर आए। वह अंकिता लोखंडे के साथ श्मशान भी पहुंचे थे। यही नहीं, संदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, जिसकी तारीफ कंगना की बहन रंगोली ने भी की थी। 'सुशांत, अंकिता और मेरी तिकड़ी' संदीप ने अपने पोस्ट में यहां तक लिखा कि अंकिता लोखंडे से सुशांत को बहुत अच्छे से संभाला था। अंकिता ही सुशांत को बचा सकती थीं। संदीप ने लिखा कि वह सुशांत, अंकिता और अपनी तिकड़ी को फिर से जीना चाहते हैं। संदीप के इस पोस्ट को रंगोली चंदेल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उनके शब्दों की तारीफ की थी। अनिल देशमुख बोले- संदीप सिंह के संबंधों की होगी जांच बहरहाल, संदीप सिंह को लेकर सियासी शोर तेज हो गया है, वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि संदीप से जुड़े मामलों की, उनके बॉलीवुड में रिश्तों, बीजेपी से कनेक्शन की अच्छे से जांच होगी। अनिल देशमुख ने कहा, 'संदीप सिंह के भारतीय जनता पार्टी के साथ क्या संबंध हैं? सुशांत केस से, ड्रग के जो आरोप सामने आ रहे हैं, उनसे क्या संबंध हैं? इसकी जांच की जा रही है। उनसे जुड़ी तमाम शिकायतें मेरे पास आई हैं। 'पुलिस से दुबई की बात कर रहा था संदीप' एक ओर जहां महाराष्ट्र के गृह मंत्री के बयान के मुताबिक, मुंबई पुलिस संदीप को लेकर जांच करेगी, वहीं सीबीआई भी आने वाले दिनों में संदीप को पूछताछ के लिए बुला सकती है। करणी सेना के मुंबई उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि संदीप के हावभाव कूपर अस्पताल के बाहर सही नहीं थे। सुरजीत के मुताबिक, उन्होंने संदीप को पुलिस के साथ दुबई के बारे में कुछ बात करते हुए सुना था। सुब्रमण्यन स्वामी बोले- जांच हो, ये कितनी बार दुबई गया? बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी पहले ही कह चुके हैं कि संदीप सिंह के दुबई कनेक्शन की जांच होनी चाहिए। स्वामी के मुताबिक, संदीप सिंह के ट्रैवल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए कि वह कितनी बार दुबई गए हैं और क्यों?
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2EuMgM9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment