Thursday, August 27, 2020

सुशांत को लेकर रिया चक्रवर्ती के आरोपों पर भड़कीं कंगना रनौत, ट्वीट कर दिया मुंहतोड़ जवाब

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कंगना रनौत भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। सुशांत की मौत के बाद पहली बार इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों के बारे में बातें कीं। इस इंटरव्यू में रिया ने कई बातें ऐसी कही हैं कि काफी लोगों को यह हजम नहीं हो रहा। अब कंगना ने रिया की कही बातों का जवाब अपने ट्वीट के जरिए दिया है। बता दें कि रिया ने अपने इस इंटरव्यू में बातें करते हुए कहा कि सुशांत ऐंगज़ाइइटी और डिप्रेशन जैसे हालात से जूझ रहे थे। रिया के मुताबिक, सुशांत ने खुद अपने लिए डॉक्टर की तलाश की थी। रिया ने इस बातचीत में यह भी कहा कि सुशांत साल 2013 में भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे थे। रिया ने इस बातचीत में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बारे में बातें करते हुए कहा कि उन्हें ऐक्टर के बारे में कैसे पता जब वह पिछले चार साल से उनसे टच में नहीं हैं। रिया ने अंकिता के उस घर का भी जिक्र किया जिसके बारे में कहा जा रहा था कि सुशांत पैसे भर रहे थे। रिया की इन बातों का अंकिता ने तगड़ा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि जब तक वह उनके साथ थीं, वह मानसिक तौर पर बिल्कुल भी बीमार नहीं थे। अब कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में रिया पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। कंगना रनौत ने अंकिता के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'फैक्ट यह है कि पिछले साल रिया के साथ डेटिंग शुरू होने से पहले सुशांत के मानसिक बीमार होने की कोई हिस्ट्री नहीं रही है। यह मानसिक बीमार वाला प्लॉट यूरोप ट्रिप पर उड़ान भरने में डर लगने वाले जीनियस प्लॉट के बाद गॉथ होटेल में रचा गया। कौन है यह बेकार स्क्रिप्ट राइटर?' रिया चक्रवर्ती ने यह भी कहा, अंकिता सुशांत के फ्लैट में रह रही हैं। अगर मैं कंट्रोल करने वाली होती तो सबसे पहले यही बंद करवाती। रिया की इन बातों का सोशल मीडिया अंकिता ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2EDfkAG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment