Sushant sister Shweta shared a video of a billboard to support justice for sushant: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कैलिफोर्निया के फूड आउटलेट के ऊपर बिलबोर्ड पर सुशांत की तस्वीर के साथ बड़ी बात लिखी गई है।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई के लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठाती नजर आई हैं। इस बार उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बिलबोर्ड पर सुशांत की तस्वीर है और उसपर लिखा है- पूरी दुनिया की नजरें इस केस पर हैं।
भाई के लिए हॉलिवु़ड ने लगाया है बिलबोर्ड'
इस वीडियो में कैलिफोर्निया की दुकान नजर आ रही। इस दुकान के बाहर ऊपर एक बिलबोर्ड टंगा है, जिसपर सुशांत के लिए जस्टिस की मांग को सपॉर्ट किया गया है। इस बिलबोर्ड पर सुशांत की एक तस्वीर है और इसके साथ लिखा है- पूरी दुनिया की नजरें इस केस पर हैं।
श्वेता ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भाई के लिए हॉलिवु़ड ने लगाया है बिलबोर्ड, शुक्रिया और आभार इस सपॉर्ट के लिए। #JusticeforSushant.
लाखों की संख्या में लोगों से करवाया गायत्री मंत्र का जाप
सुशांत के लिए श्वेता ग्लोबल प्रेयर से लेकर लाखों की संख्या में लोगों से गायत्री मंत्र का जाप तक करवाया। वह लगातार अपने भाई के न्याय को लेकर आवाज उठाती रही हैं।
पिता ने पहली बार खुलकर रिया पर लगाया हत्या का आरोप
बता दें कि सुशांत केस में ड्रग्स वाला एंगल सामने आने के बाद उनके पिता केके सिंह ने पहली बार खुलकर रिया चक्रवर्ती पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने टीवी टैनल आजतक से कहा है कि रिया उनके बेटे की हत्यारी है। वह लंबे वक्त से उसे जहर दे रही थी। उसे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया जाए और सजा मिले।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31wuKiZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment