Friday, August 28, 2020

Sushant Case Live: रिया, शोविक, पिठानी और नीरज से आज फिर होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI जांच के 8वें दिन रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी। इसके बार रिया पुलिस सुरक्षा के बीच अपने घर पहुंची थीं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रिया को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके साथ ही रिया के भाई शोविक, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज से भी सीबीआई आज पूछताछ करेगी। टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी है। NCB ने पकड़े दो ड्रग पेडलर्स टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी टीम ने 2 ड्रग पेडलर्स को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये नए आर्टिस्ट को इम्पोर्टेड ड्रग्स सप्लाई करते थे। हालांकि अभी तक रिया की ड्रग चैट का इनसे कनेक्शन निकलकर नहीं आया है। जल्द ही इस बड़े नेटवर्क और बॉलिवुड कनेक्शन तक एनसीबी पहुंचेगी। पिठानी और दीपेश बनना चाहते हैं सरकारी गवाह शुक्रवार को रिया के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव से भी पूछताछ की गई। वहीं, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने CBI से दरख्वास्त की थी कि वे सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। रिया ने कुबूली ड्रग चैट की बात रिया चक्रवर्ती के कुछ और ड्रग चैट्स सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने ये बात कुबूल कर ली है कि ये मेसेजज उनके ही हैं। रिया, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा सहित सुशांत के लिए काम करने वाले लोगों के वॉट्सग्रुप के कुछ चैट्स लीक हुए हैं। सुशांत की बहन के अकाउंट से भी ये चैट्स शेयर हुए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31DnW3n
via IFTTT

No comments:

Post a Comment