Saturday, August 29, 2020

ड्रग्स ग्रुप चैट लीक होने के बाद बढ़ीं रिया की मुश्किलें, अब CBI के सवालों की ये है इनसाइड डिटेल

केस में से पहले दिन करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी। दूसरे दिन भी वह सीबीआई के सवालों का सामना करने पहुंचीं। साथ में उनके भाई शौविक और साथ काम करने वाला स्टाफ भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी की टीम में एसपी नूपुर प्रसाद हैं जो रिया से सवाल कर रही हैं। रिपोर्ट्स थीं कि पहले राउंड की पूछताछ में रिया से यूरोप ट्रिप, सुशांत के साथ उनके रिश्ते और 8 से 14 के बीच जो कुछ हुआ उस पर सवाल किए गए। हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया से दूसरे दिन सीबीआई ने ड्रग्स पर पूछताछ की। ड्रग्स से जुड़े सवाल रीसेंटली रिया की ड्रग चैट के कुछ और स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया ने कुबूल किया है कि इसमें उनके मेसेज हैं। सीबीआई रिया से आज (शनिवार दूसरे दिन) ये सवाल कर सकती है... - क्या सुशांत ड्रग्स लेते थे? - क्या रिया ने कभी ड्रग्स ली? - रिया और उनके साथियों को ड्रग्स कौन लाकर दे रहा था? - 2017 में क्यों और किससे ड्रग्स के बारे में बात की थी? - गौरव आर्या कौन है? क्या उसने कभी ड्रग सप्लाई की? - क्या सुशांत को कभी चुपचाप ड्रग्स दी गई? - क्या सुशांत ने कभी ड्रग्स का ओवरडोज लिया? इसमें रिया का क्या रोल था? - रिया और सुशांत के पहचान वाले कौन लोग ड्रग्स ले रहे थे? - सप्लायर्स से ड्रग्स लेने कौन जाता था? - सुशांत की ड्रग्स की आदत को सुशांत की फैमिली या उनके किसी जानने वाले को बताया था? - जया, श्रुति मोदी, आयुष, सैमुअल, दिपेश और सिद्धार्थ पिठानी का ड्रग्स से कोई कनेक्शन है? सुशांत से कैसे मिली थीं रिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की टीम रिया से पहले सुशांत से रिलेशन पर सवाल कर चुकी है। वह सुशांत से कब मिलीं? उन दोनों के बीच कैसा रिश्ता था? दोनों के बीच झगड़ा होता था? वहीं बताया जा रहा है कि सीबीआई के पास उनसे पूछे जाने वाले सवालों की लंबी लिस्ट है जिनमें ये सवाल शामिल हैं... 1. सुशांत और आपके बीच ऐसा क्‍या हुआ कि 8 जून को आप उनके घर से चली गईं? 2. क्‍या सुशांत किसी बात को लेकर परेशान थे, यदि हां तो वो कौन सी बात थी? 3. सुशांत की मौत यानी 14 जून के दिन आप कहां थीं और क्‍या कर रही थीं? 4. सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रही थीं, क्‍या उन्‍होंने सुशांत को कोई दवा सुझाई थी? 5. क्‍या आपने सुशांत की किसी डॉक्‍टर से मुलाकात करवाई थी? 6. सुशांत हिंदुजा अस्‍पातल में भर्ती क्‍यों हुए थे? 7. क्‍या आपने सुशांत की फैमिली को यह जानकारी दी कि उनकी तबीयत खराब है? 8. क्‍या आपने सुशांत के साथ कोई फिल्‍म साइन की थी? 9. क्‍या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था? 10. क्‍या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे निर्णय आप ले रही थीं? 11. सुशांत के साथ आपका रिश्‍ता कैसा था? आप उनसे कब और कैसे म‍िली थीं? 12. क्‍या सुशांत की मौत के बाद आपने सुशांत की फैमिली को फोन किया? 13. क्‍या आप सुशांत की मौत के बाद उनके घर गईं? 14. आप कूपर अस्‍पताल के मुर्दा घर क्‍या करने गई थीं? 15. आपसे मुंबई पुलिस ने कितनी बार पूछताछ की? 16. आपने सुशांत के साथ मिलकर एक नई कंपनी क्यों बनाई? 17. लॉकडाउन में आपके घर आपसे मिलने कौन-कौन आया था? 18. क्‍या सुशांत की बहन से आपका कोई झगड़ा है? 19. आपने अपने और सुशांत के रिश्‍ते के बारे में किसे-किसे बताया था? 20. आपने डीसीपी (बांद्रा) को फोन क्‍यों क‍िया था? 21. आपको क्‍या लगता है सुशांत की मौत कैसे हुई? 22. आप सिद्धार्थ पिठानी से कब मिलीं? 23. आपने सुशांत के घर से स्‍टाफ को नौकरी से क्‍यों न‍िकाला? 24. क्‍या आप पिठानी और सैमुअल मिरांडा के संपर्क में है? 25. यूरोप ट्रिप पर क्‍या हुआ था? 26. सुशांत के बैंक अकाउंट से पैसे कहां गए, खर्च हुए तो कहां खर्च हुए? 27. आपने हार्ड डिस्‍क को डिलीट क्‍यों करवाया, उन हार्डडिस्‍क्‍स में क्‍या था? 28. आपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि सुशांत ड्रग्‍स लेते थे, इसके बारे में आपको कब से जानकारी थी और आपने उन्‍हें रोकने के लिए क्‍या किया? 29. क्‍या आपने या आपने भाई ने कभी सुशांत के लिए ड्रग्‍स खरीदे? 30. सुशांत के लिए ड्रग्‍स कौन लाता था, इसके लिए पैसे कौन देता था?


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lujRGB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment