Sunday, August 2, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के केस पर बोलीं तनुश्री दत्ता- मुंबई पुलिस भरोसे के लायक नहीं

की आत्महत्या के मामले में बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज के बयान आ रहे हैं। अब कभी फिल्मों में काम कर चुकीं और सेक्शुअल हैरसमेंट और मीटू के मामले के कारण चर्चा में रहीं का भी बयान सामने आया है। तनुश्री ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में उन्हें की जांच पर बिल्कुल भरोसा नहीं है और इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 'भरोसे के काबिल नहीं मुंबई पुलिस' तनुश्री ने इंस्टाग्राम के एक लाइव सेशन में कहा, 'मुंबई पुलिस पर सही जांच के लिए विश्वास नहीं किया जा सकता है। पुलिस ज्यादातर ऐसे केसों में बिना किसी जांच के बंद कर देती है और यह अपराधियों और राजनेताओं के हाथों का खिलौना बन जाती है।' तनुश्री ने कहा कि पुलिस केवल लोगों को दिखाने के लिए बयान दर्ज कराने जैसे नाटक करती है क्योंकि वह मामला उस समय गर्म होता है। हालांकि बता दें कि तनुश्री का यह इंस्टाग्राम वीडियो 23 जून का है। 'मामले की हो सीबीआई जांच' तनुश्री ने आगे कहा, 'इस केस को सीबीआई को हाथ में लेना चाहिए और अगर इसमें अंडरवर्ल्ड की संलिप्तता है तो इंटरपोल को इसे हाथ में लेना चाहिए। ज्यादातर ऐसे मामलों में क्राइम के पीछे लोगों का एक गुट जिम्मेदार होता है न कि कोई खास व्यक्ति। ये लोग जनता की भावनाओं से खेलते हैं और इस बात का इंतजार करते हैं कि कब यह केस बंद हो जाए।' तनुश्री ने खुद के केस का दिया उदाहरण अपने केस के बारे में बात करते हुए तनुश्री ने कहा, 'मेरे केस में भी इन्होंने यही दिखाया था कि इन्हें कितनी चिंता है और महीनों तक जांच चलती रही। मैंने एफआईआर दर्ज कराने, सबूत जमा करने, गवाहों, वीडियो फुटेज के लिए बहुत समय और एनर्जी खर्च किए। लेकिन पुलिस ने उन पर कोई द्यान नहीं दिया। मैं केवल इसलिए बच गई क्योंकि मैं इस जहरीले वातावरण से दूर हो गई। अफसोस की बात है कि सुशांत सिंह राजपूत इससे नहीं बच सके।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gyOnwh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment