ने बीते दिनों ट्वीट करके कहा था कि वह बॉलिवुड ड्रग माफिया के गिरोह का खुलासा कर सकती हैं लेकिन उन्हें प्रोटेक्शन चाहिए। बीजेपी नेता ने इस पर सवाल उठाया कि 4 दिन से ज्यादा वक्त गुजर गया और महाराष्ट्र सरकार ने कंगना को सुरक्षा नहीं दी। कंगना ने इस पर जवाब दिया है, मुंबई में मूवी माफिया से ज्यादा डर उन्हें मुंबई पुलिस से है। क्या डर रही है महाराष्ट्र सरकार राम कदम ने ट्वीट किया है, 100 घंटे 4 दिन से ज्यादा वक्त गुजर गया कंगना खुद बॉलिवुड ड्रग माफिया गिरोह का खुलासा करने को तैयार हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। दुखद है कि महाराष्ट्र सरकार ने अब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी है। उन्होंने लिखा कि क्या महाराष्ट्र सरकार उनके खुलासों से डरती है? क्या उनके लोग भी इसको छिपाने में लगे हैं? माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस का डर इस पर कंगना ने जवाब दिया है, आपकी चिंता के लिए धन्यवाद सर, मैं मुंबई के मूवी माफिया गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस से डरी हुई हूं। मुझे सुरक्षा या तो हिमाचलप्रदेश सरकार से चाहिए या सीधे सेंटर से, प्लीज मुंबई नहीं। कंगना ने कहा था करना चाहती हैं मदद बता दें कि बीते दिनों सुशांत केस में कुछ ड्रग चैट्स वायरल हुए थे। दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग डीलिंग में इनवॉल्व हैं। इसी दौरान कंगना ने बताया था कि बॉलिवुड और ड्रग्स का गहरा नाता है। बॉलिवुड पार्टीज की पॉप्युलर ड्रग कोकीन है। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह नारकोटिक्स ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32BVeiB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment