Friday, August 28, 2020

सुशांत के असिस्टेंट साबिर का खुलासा- 70 लाख वाली लग्जरी ट्रिप पर सारा अली खान भी थीं साथ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच ने नया मोड़ ले लिया है। सीबीआई मुंबई में इस मामले की गहन पड़ताल कर रही है। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग का ऐंगल सामने आने के बाद ईडी और नारकोटिक्स ब्यूरो भी ऐक्शन में हैं। बीते दिनों ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे और आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि सुशांत लड़कों के साथ महंगी ट्रिप पर गए थे। अब सुशांत के असिस्टेंट रह चुके साबिर ने बताया है कि इस ट्रिप पर भी साथ में थीं। सुशांत की पीआर टीम और सारा थीं साथ ने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि सुशांत इस ट्रिप पर कुशाल जावेरी, सिद्धार्थ गुप्ता, अब्बास, मुश्ताक, साबिर अहमद के साथ गए थे। उन्होंने बताया कि इस ट्रिप पर सुशांत की पीआरओ टीम और सारा अली खान भी साथ में थीं। उन्होंने बताया कि सभी एक प्राइवेट जेट से गए थे। के आलीशान होटल में रुके थे साबिर आगे बताते हैं कि सुशांत, सारा और बाकी सारे लोग एक ही होटल में रुके थे। सभी लोग पहले दिन बीच पर घूमे फिर बाकी ट्रिप में सुशांत और सारा होटल में रहे और बाकी लोग घूमते रहे थे। साबिर ने बताया कि वे बैंकॉक के आलीशान आइलैंड होटल में रुके थे। बीच में छोड़नी पड़ी थी ट्रिप साबिर ने ये भी बताया कि सुनामी की घोषणा होने के बाद ट्रिप बीच में कैंसिल करनी पड़ी थी और उन्हें लौटना पड़ा था। फ्लाइट्स के टिकट नहीं थे तो मुश्ताक और साबिर को 1 महीने रुकना पड़ा था। सुशांत ने साबिर को सारे खर्चों के लिए अपना एटीएम दे दिया था। इसके बाद भी उनकी जरूरतों के हिसाब से मुंबई से पैसे भेजते रहे थे। रिया ने किया था 70 लाख की ट्रिप का जिक्र बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सुशांत राजा की तरह जिंदगी जीते थे। वह अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर गए थे वहां उन्होंने 70 लाख रुपये खर्च दिए थे। वह उन आरोपों पर सफाई दे रही थीं जिनमें कहा जा रहा है कि रिया सुशांत के पैसे उड़ा रही थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34JVIpm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment