सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से लोगों ने मिलकर उनके लिए आवाज उठाई है, उसे देखकर इतना तो तय हो चुका है कि दर्शकों के चहेते ऐक्टर थे वह। सुशांत की बहन श्वेता लगातार अपने भाई के लिए न्याय को लेकर आवाज उठाती रही हैं और ऐक्टर के फैन्स के लिए कुछ न कुछ जरूर शेयर किया करती हैं। श्वेता ने शेयर किया सुशांत का एक नया वीडियो श्वेता ने कुछ ही घंटों पहले अपने भाई सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है- मेरा भाई बेस्ट था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा है- एक ऐसा, जिसका दिल सोने का था। इस पोस्ट में भी श्वेता ने #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR जैसे शब्दों को हैशटैग किया है। बच्चों को बांट रहे नोटबुक और चॉकलेट इस वीडियो में सुशांत स्कूल के बच्चों के बीच नजर आ रहे हैं और उन्हें नोटबुक, पेन और चॉकलेट गिफ्ट करते दिख रहे हैं। बच्चों को गिफ्ट देते हुए सुशांत के चेहरे की मुस्कुराहट ऐसी है, जो इतनी आसानी से देखने वाले की आंखों से ओझल नहीं हो सकती। बच्चों का नासा भेजने के था प्लान सुशांत एक ऐसे ऐक्टर थे जो फिल्में केवल अपनी कमाई और शौक के लिए नहीं बल्कि इसलिए भी करते थे कि वे गरीब बच्चों को पढ़ा सकें। इतना ही नहीं उन्होंने 100 बच्चों को NASA भेजने की प्लानिंग की थी। दो बच्चों को वह नासा भेज भी चुके थे। सीबीआई कर रही है जांच बता दें कि उनके मौत को लेकर सीबीआई जांच अभी चल ही रही है। लगातार इस मामले से आरोपियों से पूछताछ हो रही है। हाल ही में इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एक टीवी चैनल से बातचीत में सुशांत को लेकर कई बातें कही, जो फैन्स और ऐक्टर के परिवार को हजम नहीं हो रही हैं। सुशांत की बहनें और एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रिया को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगातार जवाब दे रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bcjeg0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment