अपनी अगली फिल्म 'तेजस' के साथ जल्द ही आसमान की उड़ान भरने वाली हैं कंगना रनौत। जी हां, कंगना की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म जल्द शुरू होगी, जिसकी जानकारी खुद ऐक्ट्रेस ने दी है। इसी के साथ कंगना ने अपनी इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी लॉन्च किया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी इस अगली फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म का एक शानदार पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में कंगना एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आ रही हैं। पायलट बनीं कंगना तेजस के साथ पोज देती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए कंगना ने बताया है कि इस फिल्म पर काम ऑफिशली दिसम्बर में शुरू होगा। इस पोस्ट में कंगना ने लिखा है, 'तेजस दिसम्बर में उड़ान भरने वाला है। इस शानदार कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं, जो कि हमारे साहसी एयरफोर्स पायलट की कहानी है। जय हिन्द!' इससे पहले कंगना ने इसी साल फरवरी में फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया था कि वह इंडियन एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने जा रही हैं और उस पहली तस्वीर के साथ ही फिल्म को लेकर फैन्स की उत्सुकता बढ़ गई थी। कंगना का कहना है कि इस फिल्म से हमारे देश के युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी। इसका अलावा कंगना अपनी अगली फिल्म 'थलाइवी' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जयललिता की बायॉपिक है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jn0xsQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment