के केस में पिछले कुछ दिनों से खुद को उनका कथित दोस्त कहने वाले काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी लोग संदीप सिंह पर काफी शक जता रहे हैं। सुशांत की फैमिली ने भी कथित तौर पर कहा है कि संदीप सिंह को वे नहीं जानते हैं। संदीप सिंह तब चर्चा में आ गए थे जब सुशांत की मौत के बाद हॉस्पिटल से लेकर अंतिम संस्कार तक में हर जगह वह दिखाई दिए। अब संदीप सिंह के मुद्दे पर ऐक्टर ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स से बात की है। संदीप सिंह को जानते हैं शेखर सुमन शेखर सुमन ने बताया कि संदीप सिंह साल 2017 में आई संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' के प्रड्यूसर थे। उन्होंने कहा कि आगरा में शूटिंग के दौरान उन्होंने लगभग एक महीने का वक्त साथ में गुजारा था। शेखर ने बताया कि संदीप ने एक फिल्म के लिए अध्ययन सुमन से भी संपर्क किया था हालांकि बाद में वह फिल्म बन नहीं पाई। शेखर ने यह भी बताया कि संदीप सिंह को फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोग जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस केस से पहले उन्हें संदीप सिंह के बारे में कुछ भी अजीब सुनने को नहीं मिला। 'संदीप ने कभी नहीं कहा कि वह सुशांत के दोस्त हैं' शेखर सुमन ने बताया कि संदीप सिंह ने कभी नहीं कहा कि सुशांत वह सुशांत के दोस्त हैं। उन्होंने कहा, 'संदीप ने यह जरूर बताया था कि रणवीर सिंह को संजय लीला भंसाली की फिल्में कैसे मिलीं और ये पहले सुशांत सहित कई ऐक्टर्स को भी ऑफर हुई थीं लेकिन पता नहीं क्यों सुशांत ने इन्हें करने से इनकार कर दिया था। मुझे नहीं पता कि वह सुशांत के कितने क्लोज थे। मेरी बस संदीप से प्रफेशनल बातें ही हुई थीं।' संदीप के साथ सुशांत के घर गए थे शेखरशेखर सुमन ने बताया कि सुशांत की फैमिली से मिलने के लिए पटना जाने से पहले उन्होंने संदीप से बात की थी। उन्होंने कहा, 'मैंने संदीप से पूछा था कि आखिर हुआ क्या है? तो इसके जवाब में संदीप ने कहा कि वह इस बारे में बाद में बताएंगे। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह तेरहवीं की बाद पटना जाएंगे तो मैंने उनके साथ जाने की इच्छा जताई। हम शायद 29 जून को सुशांत के घर गए थे। हमने उनके परिवार से बात नहीं की थी और वहां केवल 10 मिनट रुखे थे। मैंने एक बार फिर संदीप से पूछा था कि आखिर हुआ क्या था तो उन्होंने कहा कि शायद यह आत्महत्या है। इसके बाद मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की।' 'संदीप को सामने आकर सवालों के जवाब देने चाहिए' शेखर सुमन ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर संदीप अपनी जगह सही हैं तो उन्हें सामने आकर सारे सवालों के जवाब देने चाहिए। उन्होंने कहा कि संदीप या सुशांत को जानने वाले किसी को भी छिपना नहीं चाहिए और न ही सवालों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर संदीप और ज्यादा बचने की कोशिश करेंगे तो उनके बारे में और भी ज्यादा अटकलें लगाई जाने लगेंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hHBOz8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment