Anushka Sharma announce her pregnancy throght social media post: अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बंप की तस्वीर दिखाकर आखिरकार फैन्स को अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दे दी है।
करीना कपूर के बाद अब अनुष्का शर्मा ने भी वह खुशखबरी दे दी है, जिसका उन्हें और उनके फैन्स को लंबे समय से इंतजार था। जी हां, अनुष्का शर्मा भी अब मां बनने जा रही हैं। यह खुशखबरी खुद अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
पति के साथ तस्वीर शेयर कर फैन्स को दी खुशखबरी
अनुष्का ने इस खुशखबरी को फैन्स से शेयर करने के लिए अपने पति विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बम्प साफ-साफ नजर आ रहा है।
अनुष्का ने दिखाया बेबी बंप
अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह भी बताया है कि वह कब मां बनने वाली हैं। इस तस्वीर में अनुष्का सामने खड़ी हैं और उनके पीछे उनके हसबैंड विराट कोहली खड़े हैं। तस्वीर के साथ अनुष्का ने कैप्शन लिखा है, 'और फिर हम तीन हो जाएंगे।' इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि आनेवाला नया मेहमान 2021, जनवरी में आ रहा है।
चार महीने की है प्रेग्नेंसी
इस वक्त अनुष्का करीब 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं और 5 महीने उन्हें अपने बेबी के लिए और इंतजार करना है।
शादी के 3 साल बाद बन रही हैं मां
शादी के करीब 3 साल बाद अनुष्का पहली बार मां बनने जा रही हैं और इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ-साफ नजर आ रही है।
दिसम्बर 2017 में रचाई थी शादी
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसम्बर 2017 को काफी धूमधाम से शादी रचाई थी।
करीना भी फरवरी में फिर से बनेंगी मां
बता दें कि करीना कपूर भी दोबारा मां बनने जा रही हैं और उनके घर यह नया मेहमान फरवरी में आनेवाला है। हाल ही में सैफ और करीना ने यह खुशखबरी फैन्स से शेयर की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hA2n9d
via IFTTT
No comments:
Post a Comment