Monday, November 1, 2021

Shah Rukh Khan Birthday: आज भी बेटे के रूप में शाहरुख के दिल में है एक ऐसा अफसोस, जिसे चाहकर भी नहीं कर सकते पूरा

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 2 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खान ने एक पिता के तौर पर जो दर्द झेला है, उसके गवाह तो सभी बन चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बेटे के रूप में आज भी उनके दिल में एक दर्द है। यूं तो इससे पहले शाहरुख ने इससे पहले भी कई बार धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया होगा, लेकिन इस बार का सेलिब्रेशन सबसे खास है। शाहरुख ने एक पिता के रूप में हाल ही में एक दर्द झेला है, लेकिन उनके दिल में बेटे के तौर पर एक दर्द है, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था। शाहरुख खान का यह वीडियो उनके फैन्स को आज भी इमोशनल कर रहा है। इस वीडियो में सलमान खान उनसे एक सवाल पूछते नजर आए हैं, जो इंडियन बच्चों के अपने पैरंट्स के सामने प्यार का इजहार से जुड़ा है। सलमान खान की ये बातें सुनकर शाहरुख अपनी आंखें हाथों से ढक लेते हैं और थोड़ी देर के लिए पूरा सन्नाटा छा जाता है। उन्हें देखकर सलमान और शो पर मौजूद रानी मुखर्जी भी भावुक हो जाती हैं। इसके बाद शाहरुख जो कहते हैं, वह हर किसी के दिलों को छू गया। शाहरुख कहते हैं, 'यार मैं जवाब देने से पहले सबको कहूंगा, मैं 3 बच्चों का बाप हूं और जिंदगी में इससे बड़ी ख्वाहिश किसी मां-बाप की नहीं होती कि उनके बच्चे कभी-कभार महीने में, साल में, 6 महीने में एक बार कह दें- यार मम्मी-पापा, हम आपसे प्यार करते हैं।मेरे मां-बाप चल बसे, मुझको ऐसा लगा कि यार एक-दो बार और कह देना चाहिए था। इसलिए प्लीज़, जब भी आपको लगे कह दीजिए।' शाहरुख ने हमेशा से अपने पैरंट्स का जाना अपना सबसे बड़ा नुकसान बताया है। शाहरुख खान की इन बातों को सुनकर सलमान खान इमोशनल होते नजर आए थे। बता दें कि पिछले दिनों शाहरुख जब अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौरन से गुजर रहे थे तो वह सलमान ही थे जो सबसे पहले उनका दर्द बांटने के लिए उनके घर पहुंचे थे। दोनों के बीच सालों से काफी गहरी बॉन्डिंग है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZCvW65
via IFTTT

No comments:

Post a Comment