Friday, November 26, 2021

Bappi Lahiri Birthday: बप्पी लहरी का राज कुमार ने बनाया था मजाक, जूलरी देख कहा- बस मंगलसूत्र की कमी है

बॉलिवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अलोकेश लहरी उर्फ 27 नवंबर 2021 को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने धमाकेदार म्यूजिक के अलावा बप्पी लहरी सोने के प्रति अपने प्यार के लिए भी मशहूर हैं। बप्पी लहरी हमेशा सोने के गहनों से लदे हुए नजर आते हैं। बप्पी लहरी के पास अलग-अलग तरह की बहुत सारी जूलरी है। हालांकि एक बार मशहूर ऐक्टर ने बप्पी का खूब मजाक उड़ाया था। दरअसल बप्पी लहरी मानते हैं कि सोना उनके लिए बेहद लकी है। बप्पी इसीलिए हमेशा जूलरी पहनकर ही लोगों के सामने आते हैं। बप्पी लहरी का सोने की जूलरी पहनने के लिए खूब मजाक भी उड़ाया जाता है। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर ऐक्टर राज कुमार ने भी एक बार बप्पी लहरी का मजाक उड़ाया था। यह राज कुमार की बप्पी लहरी से पहली मुलाकात थी। कहते हैं कि जब पहली बार राज कुमार ने बप्पी लहरी को देखा तो उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'एक से एक गहने, बस एक मंगलसूत्र की कमी रह गई है।' कहते हैं राज कुमार के इस कॉमेंट से बप्पी लहरी को काफी बुरा लगा था और वह नाराज हो गए थे। बता दें कि बप्पी लहरी ने अपने करियर में चलते चलते, आप की खातिर, डिस्को डांसर, नमक हलाल, हिम्मतवाला, शराबी, कसम पैदा करने वाले की, घायल, थानेदार, शोला और शबनम जैसी कई मशहूर फिल्मों में म्यूजिक दिया है और प्लेबैक सिंगिग की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rfvDdm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment