ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन () हाल ही बुआ बनीं और वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। उनकी भाभी चारू असोपा () ने सोमवार को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। ने इस मौके पर एक बेहद खास नोट लिखकर नन्ही परी का घर में स्वागत किया और उसे 'लक्ष्मी' बताया। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम (Sushmita Sen Instagram) पर शेयर किए पोस्ट में भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा को न्यू पैरंट्स बनने पर बधाई भी दी। पोस्ट में सुष्मिता ने लिखा, 'प्रार्थना कबूल हो गई। दिवाली से पहले घर में लक्ष्मी आ गई। बेटी हुई है। मुबारक हो राजीव सेन और चारू असोपा। कितनी खूबसूरत है ये। आज सुबह मैं बुआ बन गई। बेबी की पिक्चर्स शेयर करने की परमिशन नहीं है, इसलिए मैं अपनी तस्वीर शेयर कर रही हूं। यह तस्वीर चारू असोपा की डिलिवरी से कुछ देर पहले की है।' इस पोस्ट में सुष्मिता सेन ने डॉक्टर का भी धन्यवाद कहा है, जिसने चारू की डिलिवरी को आसान बना दिया।' चारू बोलीं- बुआ की जान आ गई सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर चारू असोपा ने भी रिऐक्ट किया। उन्होंने ननद सुष्मिता को जवाब में लिखा, 'आपसे बहुत प्यार करती हूं दीदी। फाइनली बुआ की जान आ गई।' सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर फैन्स के ताबड़तोड़ रिऐक्शन्स आ रहे हैं। इससे पहले डिलिवरी के बाद उनके भाई राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर पैदा हुई अपनी नन्ही परी की तस्वीरें शेयर की थीं। साथ ही उन्होंने बताया था कि उनकी परी और वाइफ चारू एकदम ठीक हैं। राजीव सेन ने ऐक्ट्रेस चारू असोपा से जून 2019 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच काफी मतभेद भी हुए और नौबत रिश्ता टूटने तक की भी आ गई थी। लेकिन राजीव और चारू दोनों ने ही अपनी शादी संभाल ली और आज दोनों बेहद खुश हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Cxgfvz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment