अमिताभ बच्चन () सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं और अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। एक बार अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'पुकार' () से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसके कारण (Kareena Kapoor) उन्हें 'बुरा आदमी' समझने लगी थीं। इस चक्कर में करीना को तब चोट भी लग गई थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पुकार' 18 नवंबर 1983 में रिलीज हुई थी और हाल ही इस फिल्म को रिलीज हुए 38 साल पूरे हुए। इसी मौके पर अमिताभ बच्चन का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'पुकार' फिल्म का करीना से जुड़ा किस्सा सुनाया था। अमिताभ बच्चन ने मई 2019 में अपने इंस्टाग्राम (Amitabh Bachchan Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने 'पुकार' के सेट से छोटी करीना कपूर की एक तस्वीर शेयर की। इसमें अमिताभ रोती हुई करीना का पैर धोते और दवाई लगाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पूरा किस्सा भी शेयर किया था। डर गई थीं करीना, रोने लगीं अमिताभ ने बताया था कि फिल्म 'पुकार' में उनके ऑपोजिट करीना के पिता रणधीर कपूर थे। फिल्म में उनके और रणधीर कपूर के बीच एक ऐक्शन सीक्वेंस था। इसमें अमिताभ को रणधीर पर वार करना था और लात-घूंसे मारने थे। उस सीन के दौरान सेट पर छोटी करीना भी मौजूद थीं। शूटिंग गोवा में चल रही थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब करीना ने देखा कि वह उनके पापा रणधीर कपूर को पीट रहे हैं, तो वह दौड़कर पापा के पास पहुंचीं। करीना पापा को अमिताभ बच्चन की लातों से बचाने की कोशिश करने लगीं। इस चक्कर में करीना गिर गईं और मिट्टी में सन गईं। करीना, अमिताभ को 'बुरा इंसान' समझने लगी थीं। वह उन्हें 'शैतान' समझती थीं। तब अमिताभ ने करवाया शांत, धोए पैर करीना रो रही थीं और डरी हुई थीं। तब अमिताभ ने किसी तरह करीना को शांत करवाया। उन्होंने करीना के पैर धोए और दवाई लगाई। उन्हें समझाया कि वह सिर्फ ऐक्टिंग चल रही थी और असली फाइट नहीं थी। अमिताभ के मुताबिक, पैर धोए जाने के बाद करीना शांत हुईं और फिर उन्हें समझने लगी थीं। इन फिल्मों में साथ दिखे अमिताभ-करीना बता दें कि करीना कपूर ने बाद में बड़े होने पर अमिताभ के साथ कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'कभी खुशी कभी गम', 'देव' और 'सत्याग्रह' शामिल हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3HYYYym
via IFTTT
No comments:
Post a Comment