Tuesday, November 30, 2021

'अंतिम' को मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं सलमान खान, बोले- अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्में ही चलती हैं

बॉलिवुड के सुपरस्टार का कहना है कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो तो लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आते हैं। सलमान की फिल्म ': द फाइनल ट्रूथ' हाल में रिलीज हुई है। इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म में सलमान के बहनोई और लोकप्रिय टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना ने भी काम किया है। यह मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है और इसमें किसानों की समस्याओं को दिखाया गया है। सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'केवल एक चीज, स्क्रिप्ट ही लोगों को सिनेमाघरों तक लाती है। यह पूरी तरह से प्रोमो, ट्रेलर पर निर्भर करता है और एक बार लोग पसंद करने लगते हैं तो वे सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखते हैं। इसके बाद एक-दूसरे से बातचीत के जरिये फिल्म का प्रचार होता है।' सलमान ने कहा, 'फिल्म कितनी भी बड़ी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, अगर वह अच्छी नहीं है तो अच्छा बिजनस नहीं करेगी। स्क्रिप्ट के कारण छोटी फिल्में भी अच्छा बिजनस करती हैं। इस तरह व्यावसायिक रूप से फिल्में सफल होती हैं।' सलमान ने कहा कि डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म 'अंतिम' को मिले रिस्पॉन्स से वह खुश हैं। इस फिल्म में सलमान ने पुलिस अधिकारी और आयुष ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। सलमान ने कहा, 'यह हम सबके लिए खुशी का क्षण है कि लोग फिल्म को देखने सिनेमाघर में गए और आयुष के काम को सराहा गया और मेरे, महिमा, महेश और अन्य के काम की प्रशंसा की गई।' उन्होंने कहा, 'हमारे लिए सब अच्छा रहा। अब हम फिल्म के प्रोमोशन के लिए सभी शहरों में जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि मेरी फिल्म में भूमिका 15 मिनट के लिए नहीं बल्कि इससे ज्यादा समय की है। उन्होंने कहा कि 'अंतिम' के रिलीज होने के साथ ही यह भ्रम दूर हो गया कि वह फिल्म में केवल 10 मिनट के लिए ही दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3G1KcFw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment