Tuesday, November 30, 2021

सलमान खान के फैन्स ने सिनेमाहॉल के अंदर ये क्या कर डाला, ऐक्टर ने जोड़े हाथ और कहा- ऐसा मत करो प्लीज

सलमान खान ने हाल में आई अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गई आतिशबाजी का एक वीडियो शेयर किया और अपने फैन्स से ऐसा न करने का अनुरोध किया, जिससे 'भयंकर आग' लगने का खतरा हो। खान ने अपने को इंस्टाग्राम पर से किसी की जान खतरे में न डालने की अपील की। सलमान ने हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अपने फैन्स से सिनेमाघरोंके भीतर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।' खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी अंदर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा। उन्होंने कहा, 'सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी फैन्स से यह अनुरोध है...आपका शुक्रिया।' 'अंतिम' महेश मांजरेकर के निर्देशन वाली ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसमें आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और सचिन खेडेकर भी हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/318SPzn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment