Monday, November 29, 2021

'अंतिम' की रिलीज के बाद गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, भाईजान ने काता बापू का चरखा

सलमान खान () की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी हैं। हाल ही में सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल, सलमान खान देश भर के शहर के लिए टूर पर निकले हैं। वहीं, अहमदाबाद के गांधी आश्रम से सलमान खान की तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें वह चरखा चलाते नजर आ रहे हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने सलमान खान को अपने कैमरे में कैद किया है। इन तस्वीरों में सलमान खान को एयरपोर्ट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रीन कलर की फुल-स्लीव टीशर्ट और डेनिम पैंट पहन रखी है। उन्होंने चश्मा पहन रखा है। वहीं, सलमान खान चरखा चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके चहरे पर एक मुस्कान दिखाई दे रही है। सलमान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सलमान खान ने वही चरखा चलाया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई राष्ट्राध्यक्षों ने सूत काता है। सलमान खान साबरमती आश्रम में 10 से 15 मिनट रुके। सलमान खान ने विजिटर बुक में अपने विचार लिखे। सलमान खान ने लिखा है, 'मुझे यहां आना अच्छा लगा और मैं इस खुशी को कभी नहीं भूलूंगा। यह पहली बार है जब मैं इस तरह की जगह पर गया हूं। मैं फिर से इस आश्रम में जाना पसंद करूंगा।' सलमान खान ने हाल ही में बातचीत में खुलासा किया था कि वह फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद से टूर शुरू करेंगे और उसके बाद इस सप्ताह चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरु और इंदौर का टूर करेंगे। महेश मांजरेकर के डायरेक्शन बनी इस फिल्म से महिमा मकवाना ने बॉलिवुड डेब्यू किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31dih67
via IFTTT

No comments:

Post a Comment