बॉलिवुड में अगर इस समय किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह है और की शादी। अभी तक इस शादी के बारे में बहुत सी बातें सामने आ चुकी हैं। हालांकि विक्की और कटरीना की तरफ से किसी भी रिपोर्ट पर कन्फर्म नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों की शादी दिसंबर में राजस्थान में हो सकती है। अभी तक इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। फिर भी रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में करण जौहर, फराह खान, जोया अख्तर जैसे बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज शामिल हो सकते हैं। अब 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की की आने वाली फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के डायरेक्टर शशांक खेतान भी शामिल होने वाले हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के संगीत को और कोरियोग्राफ करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 7 दिसंबर को होने वाले इस संगीत में फराह खान कटरीना कैफ की तरफ से जबकि करण जौहर विक्की कौशल की तरफ से संगीत को कोरियोग्राफ करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। खबर है कि शादी में कटरीना की खास दोस्त सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी शामिल होंगी। हालांकि कहा जा रहा है कि बिजी वर्क शेड्यूल के चलते सलमान इस शादी में शामिल नहीं होंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31a8ZI0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment