Monday, November 29, 2021

Inside Edge 3 Promo में दिखे रवि शास्त्री, टीम के 'नए कैप्टन' को लेकर कही ये बात

ऐमजॉन प्राइम वीडियो की पॉप्युलर वेब सीरीज '' () का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में पूर्व क्रिकेटर () दिखाई दे रहे हैं। वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग 3 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी। क्रिकेट बनी यह वेब सीरीज खेल में होने पावर, मनी, फेम के गेम को उजागर करती है। इसके पिछले दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया था। वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' के प्रोमो में रवि शास्त्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। एक मीडियाकर्मी ने उनसे तनुज विरवानी की मुंबई मावेरिक्स की कप्तानी के बारे में उनके विचार पूछे। रवि शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा है। ये बहुत अच्छी नियुक्ति है। वह बहुत आक्रामक है और उसे अपनी क्षमता के बारे में बहुत आत्मविश्वास है। मुझे जो पसंद है वह अपने साथियों के साथ उसकी उर्जा है। जब वह बाहर होता है तो दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आनंद लेता है। ये एक कप्तान के क्वॉलिटी में से एक है, आपको अपनी टीम को अपने साथ ले जाने की क्षमता होनी चाहिए।' इसके बाद रवि शास्त्री मराठी में कहते हैं, 'वह टीम के लिए बहुत उत्साहित होंगे। वह मुंबईकर हैं। वह तेज और प्रतिभाशाली है और वह रिजल्ट देगा।' रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल मीडिया ऐंड ऐंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज में एक बार फिर विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, तनुज विरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 'इनसाइड एज' का पहला सीजन साल 2017 में रिलीज हुआ था। पहले सीजन में क्रिकेट में होने वाली सट्टेबाजी और फिक्सिंग पर आधारित था। इसका दूसरा सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था और इसमें क्रिकेट में होने वाली डोपिंग को मुख्य मुद्दा रखा गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3leiKfC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment