Sunday, November 28, 2021

'अंतिम' के पोस्‍टर को फैंस ने दूध से नहलाया, सलमान खान बोले- बर्बादी से बेहतर गरीब बच्‍चों को पिला दो

() मौजूदा दौर में बॉलिवुड के ऐसे स्‍टार हैं, जिनके फैंस उनके लिए किसी भी हद तक चले जाने को तैयार रहते हैं। थ‍िएटर में सलमान की फिल्‍म की रिलीज किसी त्‍योहार जैसी होती है। लेकिन इसी दौरान फैंस कुछ ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे खुद 'दबंग खान' भी परेशान हो जाते हैं। शनिवार रात को ही सलमान ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जहां कुछ फैंस थ‍िएटर के अंदर पटाखे फोड़ रहे थे। रविवार को सलमान ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस सिनेमाघर के बाहर लगे 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के पोस्‍टर को दूध से नहला (Fans bathe Antim poster with milk) रहे हैं। सलमान इससे खासे नाराज हो गए हैं। उन्‍होंने फैंस को नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्‍हें दूध देना ही है तो उन गरीब बच्‍चों को दें, जिन्‍हें दूध पीने को नहीं मिलता। 'उन बच्‍चों को पिलाएं, जिन्‍हें दूध नहीं मिलता' सलमान खान ने रविवार दोपहर 29 सेकेंड का यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें भाईजान के फैंस ढोल-नगाड़े के साथ 'अंतिम' देखने थ‍िएटर पहुंचे हैं। फैंस का उत्‍साह ऐसा है कि वह सिनेमाघर के बाहर किसी त्‍योहार की तरह शोर मचा रहे हैं। इतन ही नहीं वह फिल्‍म के पोस्‍टर को दूध से नहला रहे हैं। इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए सलमान खान ने लिखा है, 'कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो मेरी सभी फैंस से प्रार्थना है कि आप गरीब बच्‍चों को पिलाएं जिन्‍हें दूध पीने का नहीं मिलता।' थ‍िएटर के अंदर दिवाली की तरह चले पटाखेयह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। शनिवार रात को भी सलमान खान ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था। इसमें थ‍िएटर के अंदर फिल्‍म में सलमान खान की एंट्री पर फैंस दिवाली की तरह ताबड़तोड़ पटाखे फोड़ते नजर आए। यह ऐसा खतरनाक काम है कि वीडियो देख कोई भी सहम जाए। सलमान ने इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए भी हाथ जोड़कर फैंस से अपील की कि वह ऐसा न करें। ऐक्‍टर ने कहा कि यह खुद की और दूसरों की जान को जोख‍िम के डालने जैसा है। सलमान खान ने फैंस के आगे जोड़े हाथसलमान खान ने इंस्‍टाग्राम पर शनिवार को वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा, 'मेरे सभी फैंस से अपील है कि वे पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाएं, क्योंकि इससे आग लग सकती है और यह बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इससे आपकी और दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है। थिएटर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि वह पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और सिक्‍योरिटी गार्ड्स ऐसे लोगों को एंट्री पॉइंट पर ही रोकें। हर तरह से फिल्म का आनंद लें, लेकिन कृपया इससे बचें। यह मेरी मेरे सभी फैंस से अपील है। धन्यवाद।' दो दिनों 'अंतिम' ने कमाए 10.25 करोड़ रुपयेसलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्‍म 'अंतिम' शुक्रवार, 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्‍म में सलमान खान सपोर्टिंग रोल में हैं। वह एक सिख पुलिसवाले की भूमिका में हैं। फिल्‍म ने दो दिनों में बॉक्‍स ऑफिस पर 10.25 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3I454hg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment