कंगना रनौत () पिछले काफी वक्त से अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते कुछ वक्त में वह कई बार विवादित बयान देकर मुश्किल में फंस चुकी हैं। अब ऐक्ट्रेस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। कंगना ने हाल ही किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद जहां कंगना ने एफआईआर () दर्ज करवाई तो अब ऐक्ट्रेस के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी गई है। पढ़ें: एएनआई के मुताबिक, कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में अपील की गई है कि भविष्य में कंगना रनौत के सभी सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर किया जाए। ताकि देश में कानूनी व्यवस्था बनी रहे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह याचिका किसने दायर की है। कंगना को हालिया पोस्ट पर मिली जान से मारने की धमकी वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर हाल ही एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि भटिंडा के एक व्यक्ति ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। पोस्ट में कंगना ने कहा था, 'मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D8hTDd
via IFTTT
No comments:
Post a Comment