Tuesday, November 30, 2021

होटल के सबसे महंगे स्वीट में रुकेंगे विक्की कौशल-कटरीना कैफ, लाखों में है एक रात की कीमत

में आजकल केवल और की शादी की चर्चा है। अभी तक दोनों की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है मगर कहा जा रहा है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है। अब खबर है कि दोनों शादी के बाद एक बेहद महंगे होटल स्वीट में रुकने वाले हैं जिसकी कीमत सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। खबर है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने वाली है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो यहां विक्की और कटरीना होटल के सबसे महंगे स्वीट में रुकने वाले हैं। इस स्वीट में रुकने की एक रात की कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। यह होटल का सबसे आलीशान स्वीट है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि विक्की और कटरीना के इस स्वीट में एक प्राइवेट गार्डन और स्वीमिंग पूल भी होगा। इस स्वीट से अरावली रेंज का बेहतरीन व्यू भी नजर आने वाला है। विक्की कौशल, कटरीना कैफ और मेहमानों के कमरे बुक होने के बाद रिजॉर्ट की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है। अब उस इलाके में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। कहा जा रहा है कि विक्की और कटरीना 6 दिसंबर को रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तख्त' और फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में दिखाई देंगे। वहीं कटरीना कैफ फिल्म 'फोन भूत', फिल्म 'जी ले जरा', फिल्म 'टाइगर 3' और अली अब्बास जफर की सुपरहीरो सीरीज में काम करती दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o7KN23
via IFTTT

No comments:

Post a Comment