बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Yami Gautam) 28 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन () मना रही हैं। 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में कम रहीं यामी गौतम के लिए ये साल अपनी लाइफ का सबसे अच्छा साल रहा है क्योंकि उन्होंने इस साल राइटर और डायरेक्टर () के साथ शादी की है। वहीं, यामी गौतम की पाइपलाइन में तमाम फिल्में हैं। यामी गौतम ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से खास बातचीत की है। यामी गौतम से उनके पति आदित्य धर को लेकर सवाल किया गया। यामी गौतम से पूछा गया कि आपने एक फिल्ममेकर से शादी कर ली है तो क्या आप घर पर आइडिया पर बात करते हैं? इस पर यामी गौतम ने कहा, 'हम बहुत सारे आइडिया पर बात करते हैं। हम चीजों को एक साथ देखना पसंद करते हैं और फिर हम उन सभी पर चर्चा करते हैं और ये मजेदार है। हम कुछ अच्छा देखते हैं और इस तरह दिन खत्म होता है। उनका या मेरा दिन कितना भी लंबा क्यों न हो, उन्हें कुछ अच्छा देखते हुए खत्म करना है और हम उस पर चर्चा करते हैं।' यामी गौतम ने आगे कहा, 'अगले दिन हम ऐक्टर्स के इमोशन्स और परफॉर्मेंसेस पर भी चर्चा करते हैं। हम न सिर्फ उस फिल्म के लिए बल्कि आम तौर पर किसी भी चीज पर चर्चा करते हैं। ये अच्छा है कि आप इन बातों पर किसी ऐसे व्यक्ति से चर्चा कर सकते हैं, जिसकी राय मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं सच में उनकी ओर देखती हूं। तो इस तरह से हम आइडिया पर चर्चा करते हैं।' बताते चलें कि आदित्य धर की फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में यामी गौतम ने भी काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। बताया जाता है कि यामी गौतम और आदित्य धर इसी फिल्म के समय से ही रिश्ते में थे। हालांकि, दोनों ने कभी इसके बारे में बात नहीं की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम आखिरी बार फिल्म 'भूत पुलिस' में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलिन फर्नांडीस के साथ नजर आई थीं। अब यामी गौतम 'दसवीं', 'ए थर्सडे', 'लॉस्ट', 'ओ माय गॉड2 ' फिल्मों में काम करते दिखाई देंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3E2Axhl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment