बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज अक्सर केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से जुड़ जाते हैं। पहले भी कई बड़े सुपरस्टार सरकारी योजनाओं के बनते रहे हैं। अब अरुणाचल प्रदेश के ब्रैंड ऐंबेसडर बने हैं। यह कदम राज्य की 50 साल पूरे होने के गोल्ड जुबिली सेलिब्रेशन के मौके पर लिया गया है। संजय दत्त के साथ ही अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर को ब्रैंड अडवाइजर के तौर पर अपॉइंट किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और असेंबली के स्पीकर पसांग सोना दोर्जी ने संजय और राहुल को अपॉइंट किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर संजय और राहुल दोनों मौजूद थे जो मुंबई से एक प्राइवेट प्लेन से डिब्रूगढ़ पहुंचे और उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए मेचुका घाटी में सोमवार दोपहर पहुंचे। इस मौके पर राहुल मित्रा फिल्म्स का बनाया और ऐड फिल्ममेकर शिराज भट्टाचार्या का शूट किया गया एक मीडिया कैंपन भी जारी किया गया। इसमें संजय दत्त एक यूथ आइकन, नेचर लवर, नशामुक्ति के प्रतीक के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस कैंपेन के जरिए राज्य में टूरिजम को बढ़ावा दिए जाने का प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही संजय दत्त स्थानीय युवाओं के साथ नशामुक्ति के लिए भी काम करेंगे जो राज्य में एक बड़ी समस्या के तौर पर उभरकर सामने आया है। इसके लिए में बड़े स्तर पर जीरो गांव, पाक्के घाटी, डुमबुक, नामसाई, परशुराम कुंड, पासीघाट, मेचुका और तवांग में शूटिंग की जाएगी। 20 जनवरी 2022 से जीरो गांव से अरुणाचल प्रदेश में पूरे एक महीने का सेलिब्रेशन शुरू किया जाएगा। इस सेलिब्रेशन की क्लोजिंग सिरेमनी 20 फरवरी 2022 को राजधानी ईटानगर में होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3E28AWR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment