छोटी Poo यानी 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बचपन का किरदार निभाने वालीं मालविका राज (Malvika Raaj) अब स्क्रीन पर मारधाड़ और जबरदस्त ऐक्शन वाले अंदाज में नजर आनेवाली हैं। मालविका (Malvika Raaj) का कुछ ऐसा ही वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर नजर आया है। मालविका नीलेश सहाय की फिल्म 'स्क्वॉड' (Squad) में नजर आ रही हैं। इसमें वह डैनी डेनजोंगपा के बेटे Rinzing Denzongpa के साथ नजर आएंगी। मालविका ऐक्शन गर्ल के रूप में काफी दमदार और फिट नजर आई रही हैं। बता दें कि मालविका की यह डेब्यू फिल्म 12 नवंबर को ZEE5 पर रिलीज़ हो रही है। ETimes से हुई बातचीत में मालविका ने 'कभी खुशी कभी गम' को लेकर बातें करते हुए कहा था- उस समय काफी छोटी थीं और उन्हें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन रितिक रोशन, काजोल और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिल गया था और उनमें से किसी ने उन्हें कभी कम फील नहीं कराया। मालविका प्रड्यूसर-डायरेक्टर बॉबी राज की बेटी हैं और उन्होंने बताया था कि वह स्कूल बंक करके पापा की फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। मालविका सेट पर सारी ऐक्ट्रेसेस को देखा करती थीं, उनके मेकअप, उनकी ड्रेसेस और तभी से उन्हें फिल्म सेट के माहौल से काफी लगाव हो गया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3q0tBwV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment