Monday, September 16, 2019

जब मुंबई की सड़क पर हॉलिवुड वाले अंदाज़ में नजर आईं डिंपल कपाड़िया

कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में ए लिस्ट हॉलिवुड स्टार्स के चलती नज़र आईं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया मुंबई की सड़कों पर नजर आईं। वह अपने भांजे करण कपाड़िया के साथ नजर आईं। इन तस्वीरों में डिंपल काफी अलग नजर आ रही थीं। डिंपल हॉलिवुड फिल्म 'टेनेट' में भी नजर आनेवाली हैं। बता दें कि हॉलिवुड फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) और ऐक्टर रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) अपनी हॉलिवुड फिल्म 'टेनेट' की शूटिंग करने के लिए अपने क्रू के साथ पिछले दिनों मुंबई पहुंचे हैं। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आनेवाली हैं। बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग यहां 10 दिनों तक चलेगी और साउथ मुंबई में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में होनी है। इस फिल्म में डिंपल के अलावा माइकल केन, रॉबर्ट पैटिनसन, केनिथ ब्राना जैसे कई बेहतरीन स्टार्स हैं। कहा जा रहा है डिंपल का यह अवतार इसी फिल्म से जुड़ा है। ब्लैक कलर की स्पैगिटी और लोअर के साथ उन्होंने वाइट लॉन्ग जैकेट पहन रखा था और सफेद बालों में डिंपल काफी इम्प्रेसिव दिख रही थीं। उनका यह लुक फिल्म सेट की उस तस्वीर से काफी कुछ मिलता-जुलता नजर आ रहा था, जो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर चर्चा में थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30pH7cS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment