Wednesday, April 15, 2020

क्या आपको पता है 'तेरे नाम' की शूटिंग के वक्त मरने से बचे थे सलमान खान?

फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार ऐक्टर्स दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर रितिक रोशन तक कई ऐक्टर्स शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं। फिल्म 'तेरे नाम' के दौरान बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी एक बड़ा हादसा होने से बचा था। शूटिंग के दौरान हुई थी घटना सलमान खान बॉलिवुड के चहेते स्टार हैं। 'मैंने प्यार किया', 'तेरे नाम', 'हम आपके हैं कौन' से लेकर 'वॉन्टेड' तक उन्होंने लगभग हर जॉनर में काम किया है। कम ही लोगों को मालूम होगा कि उनकी फिल्म 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान वह मरने से बचे थे। को-स्टार ने बचाई जान 2003 में फिल्म के एक स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान सलमान को एक ट्रेन के सामने दौड़ना था। वह सीन में इतने डूब गए कि ध्यान ही नहीं दिया कि ट्रेन ट्रैक पर उनके पीछे तक पहुंच गई है। सौभाग्यवश उनके को-स्टार ने उन्हें धक्का दिया और सलमान की जिंदगी बचाई। कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद इस बीच सलमान खान अपने पनवेल फॉर्महाउस पर हैं। हाल ही में वह डेली वेज वर्कर्स की मदद को लेकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25,000 वर्कर्स की मदद का जिम्मा उठाया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xyLD0i
via IFTTT

No comments:

Post a Comment