Monday, November 1, 2021

शाहरुख खान को स्टार बना खुद 'गुमनामी' में रहा यह ऐक्टर, किंग खान ने कहा- जो हूं उनकी वजह से

2 नवंबर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब भले ही कम फिल्मों में नजर आ रहे हों, लेकिन उनकी गिनती आज भी सिनेमा के टॉप स्टार्स में होती है। आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें खूब मशक्कत करनी पड़ी। पर वह बेहद खुशनसीब रहे क्योंकि जहां एक नामी ऐक्ट्रेस ने उन्हें फिल्मों में लॉन्च किया तो वहीं एक ऐक्टर ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और खुद गुमनाम हो गया। पर स्टार बनने के बाद शाहरुख इस ऐक्टर को नहीं भूले। शाहरुख (Shah Rukh Khan stardom) अपने स्टारडम का क्रेडिट आज तक इस ऐक्टर को देते हैं। क्या आप जानते हैं कि वह ऐक्टर कौन है? यह हैं अरमान कोहली (Armaan Kohli), जो इस वक्त ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला अरमान कोहली ने कैसे शाहरुख को सुपरस्टार बनाया? चलिए आपको बताते हैं क्या कहानी है। 1988 में टीवी की दुनिया में एंट्री शाहरुख खान ने 1988 में टीवी से अपने ऐक्टिंग (Shah Rukh Khan debut) करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'फौजी', 'सर्कस', 'वागले की दुनिया' और 'उम्मीद' जैसे कुछ टीवी सीरियल्स किए और फिर फिल्मों का रुख दिया। 1992 में 'दीवाना' से बॉलिवुड में एंट्री साल 1992 में ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने शाहरुख को 'दिल आशना है' ऑफर की। फिल्म में दिव्या भारती () लीड रोल में थीं। लेकिन किसी वजह से वह फिल्म अटक गई और उससे पहले शाहरुख की दूसरी फिल्म 'दीवाना' () रिलीज हो गई। 'दीवाना' से रातोंरात स्टार बन गए थे शाहरुख 'दीवाना' शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने रातोंरात शाहरुख को स्टार बना दिया। फिल्म में उनकी दिव्या भारती संग जोड़ी को खूब पसंद किया गया। शाहरुख को 'दीवाना' अरमान कोहली की बदौलत ही मिली थी। दरअसल 'दीवाना' के लिए पहले ऐक्टर अरमान कोहली को साइन किया गया था। अरमान थे 'दीवाना' का हिस्सा, अचानक ही छोड़ी फिल्म अरमान ने फिल्म की लीड हीरोइन दिव्या भारती के साथ पोस्टर और फोटोशूट तक किए थे। यहां तक कि फिल्म का कुछ हिस्सा भी साथ में शूट कर चुके थे। पर बाद में अरमान कोहली ने अचानक ही फिल्म छोड़ दी। इससे फिल्म के डायरेक्टर राज कंवर के होश ही उड़ गए। फिल्म की शूटिंग चल रही थी, लेकिन हीरो का अब अता-पता ही नहीं था। फिर राज कंवर ने फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया। शाहरुख बोले थे- अरमान की वजह से आज स्टार हूं शाहरुख ने 'दीवाना' साइन कर ली और फिर जो हुआ वह इतिहास बन गया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने शाहरुख को जबरदस्त स्टारडम दिलाया। इस फिल्म की सक्सेस के बाद शाहरुख ने 'बाजीगर' और 'डर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। शाहरुख बड़े स्टार बन गए पर उस इंसान को नहीं भूले, जिसकी बदौलत उन्हें स्टारडम मिला। पढ़ें: साल 2016 में 'यादों की बारात' शो में शाहरुख ने अपने स्टारडम और उसमें अरमान कोहली के योगदान के बारे में बताते हुए कहा था, 'मैं स्टार बना हूं तो इसके लिए अरमान कोहली जिम्मेदार हैं। वह 'दीवाना' के पोस्टर में दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। मेरे पास घर पर अभी भी वह पोस्टर है। अरमान, मुझे स्टार बनाने के लिए थैंक्यू।' 1992 में अरमान-शाहरुख का डेब्यू पर फिल्में अलग-अलग शाहरुख खान ने 1992 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था और उसी साल अरमान कोहली ने भी डेब्यू किया था। फर्क बस इतना था कि दोनों की फिल्में अलग-अलग थीं। जिस फिल्म को अरमान ने छोड़ा, उसने शाहरुख को रातोंरात स्टार बना दिया और जिस फिल्म को उन्होंने खुद के डेब्यू के लिए चुना, उसके बाद अरमान गायब ही हो गए। अरमान कोहली ने 1992 में फिल्म 'विद्रोही' से डेब्यू किया था। फिल्म कुछ खास नहीं चली। अरमान की ठुकराई ये फिल्में भी शाहरुख को मिलीं डेब्यू के बाद अरमान ने और भी फिल्में कीं, पर कोई भी कमाल नहीं दिखा सकी। फिर 2002 में उन्होंने 'जानी दुश्मन' से कमबैक किया। फिल्म हिट रही, पर अरमान नहीं चल पाए। 'दीवाना' के बाद अरमान कोहली को 'बाजीगर' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी ऑफर की गई थीं, लेकिन उन्होंने वो फिल्में भी ठुकरा दी थीं। पर ये फिल्में बाद में शाहरुख को मिलीं और उनकी किस्मत के तारे बदल गए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ez69uM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment