अनुपम खेर (Anupam Kher) हाल ही में काठमांडू पहुंचे थे, जहां उनका सामना एक ऐसी लड़की (A beggar girl who talking in fluent English) से हुआ जो भीख मांगकर गुजारा करती है, लेकिन फर्राटे से इंग्लिश भी बोलती है। इस बच्ची का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और अनुपम खेर की ओर से किए मदद के लिए उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैंने काठमांडू में मंदिर के बाहर आरती से मिला। वह ऑरिजनली राजस्थान, इंडिया से है। उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड की। और फिर वह मुझसे फर्राटे से इंग्लिश में बात करने लगी। पढ़ाई को लेकर उसका पैशन देखकर मैं हैरान रह गया। यह रही हमारे बीच की बातचीत। अनुपम खेर फाउंडेशन ने उन्हें पढ़ाने का वादा किया है। जय हो।' इस वीडियो में आरती कह रही है, 'मेरा नाम आरती है और मैं आपसे मिलकर काफी एक्साइटेड हूं। थैंक यू सो मच। मैं राजस्थान, इंडिया से हूं।' उनकी बातें सुनकर अनुपम खेर उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि काफी अच्छा इंग्लिश बोलती हैं। अनुपम ने पूछा कि वह इतना अच्छा इंग्लिश कैसे बोल लेती हैं? आरती कहती हैं- मैं भीख मांगती हूं। मैं स्कूल नहीं जाती। मैं भीख मांगते हुए थोड़ा-थोड़ा इंग्लिश सीखती गई और अब मैं पूरा सीख गई। अनुपम ने पूछा- तुम भीख क्यों मांग रही हो? तुम्हें कुछ काम करना चाहिए। इसपर आरती कहती हैं- क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं, इसलिए भीख मांगना पड़ता है। अनुपम फिर कहते हैं- तुम अच्छी इंग्लिश बोलती हो, तुम्हें कोई भी जॉब पर रख लेगा। इसपर आरती कहती है- कोई जॉब पर नहीं रखता, वे कहते हैं कि तुम इंडिया से हो, यहां क्यों आए? फिर अनुपम खेर उससे पूछते हैं कि तुम इंडिया से क्यों आए यहां? आरती बताती है- क्योंकि इंडिया में भी वही दिक्कत है, लेकिन यहां कुछ बेहतर है। अनुपम ने पूछा कि इंडिया में कौन से स्कूल गई हो? जिसपर उसने कहा कि मैं कोई भी स्कूल में नहीं गई। आरती कहती है- मैं कोई स्कूल नहीं गई, लेकिन मुझे स्कूल जाना बहुत पसंद है, मैं स्कूल जाना चाहती हूं, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए कि मैं स्कूल जा सकूं। वह कहती है- यदि मैं स्कूल गई तो मेरा फ्यूचर बदल जाएगा, मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि स्कूल जाने में मेरी मदद करें लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। इसके बाद अनुपम उससे उसका फोन नंबर लेते हैं और उनसे वादा करते हैं कि वह स्कूल जाने में उसकी मदद करेंगे। अनुपम की बातें सुनकर आरती खुश हो जाती है और कहती है- मैं जानती हूं कि यदि मैं पढ़ाई में मेहनत करूंगी तो मेरी लाइफ मेरा फ्यूचर सब बदल जाएगा। अनुपम खेर ने जो इस बच्ची के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है, उसपर लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। अधिकतर यूजर्स तो इस बच्ची की बोलचाल देखकर ही हैरान हैं और उनके बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pVUuSL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment