कई बॉलिवुड ऐक्टर्स के बाद अब भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। काजोल की आने वाली फिल्म का नाम '' है। फिल्म में काजोल एक ओडिसी डांसर की भूमिका निभाने जा रही हैं। नए साल के मौके पर उन्होंने फिल्म का एक 20 सेकेंड का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। काजोल के साथ इस फिल्म में और भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'त्रिभंगा' के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, 'त्रिभंगा, मतलब टेढ़ी-मेढ़ी, क्रेजी लेकिन सेक्सी। त्रिभंगा केवल नेटफ्लिक्स पर 15 जनवरी को रिलीज होगी।' इस फिल्म का डायरेक्शन रेणुका शहाणे ने किया है और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस टीजर को शेयर करते हुए फिल्म की तीनों ऐक्ट्रेसेस को शुक्रिया कहा है। देखें, टीजर: बता दें कि 'त्रिभंगा' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अजय देवगन ने को-प्रड्यूस किया है। डायरेक्शन के अलावा रेणुका शहाणे इस फिल्म की राइटर भी हैं। फिल्म में कुणाल रॉय कपूर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Lhp5HV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment