पिछले काफी समय से के लीड रोल वाली बायॉपिक '' काफी चर्चा में है। यह फिल्म भारत के क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के ऊपर बन रही है जिन्होंने ब्रिटेन में जाकर लंदन में अंग्रेज अफसर माइकल ओडायर की हत्या कर दी थी। उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए यह हत्या की थी। विकी कौशल तो इस फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभा ही रहे हैं मगर खबर है कि शहीद के किरदार में दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कई वेब सीरीज में दिखाई दे चुके अमोल पाराशर को पहली बार ऐसा बड़ा रोल मिला है। डायरेक्टर भी एक अलग तरह से फिल्म में भगत सिंह के किरदार को दिखाने वाले हैं। इसके लिए शूजित ने अमोल को भगत सिंह के बारे में काफी कुछ पढ़ने के लिए दिया। इसमें काफी मटीरियल ऐसा भी है जो भगत सिंह ने खुद लिखा है। फिल्म में भगत सिंह को एक बेहद समझदार और बुद्धिमान क्रांतिकारी के रूप में दिखाए जाएंगे। अभी तक फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। जहां तक अमोल की बात है तो वह वेब सीरीज 'ट्रिपलिंग' में अपने किरदार से काफी फेमस हो चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो वह अभी तक 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर' और 'डॉली किट्टी और वो' में नजर आ चुके हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qR9MFt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment