Monday, January 4, 2021

राम गोपाल वर्मा ने छोड़ दिया मुंबई शहर, जानें कहां हो गए हैं शिफ्ट

बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर अब शहर में नहीं रह रहे हैं। खबर है कि राम गोपाल वर्मा शहर छोड़कर चले गए हैं। हालांकि मुंबई के सब-अर्बन एरिया में राम गोपाल वर्मा का ऑफिस अभी भी है। पता चला है कि राम गोपाल वर्मा अब गोवा में जाकर बस गए हैं। हालांकि वह काम के सिलसिले में मुंबई आते-जाते रहेंगे। हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'मैं जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं उसके लिए गोवा सबसे सही जगह है। मेरा ऑफिस 'फैक्ट्री' अब मुंबई में नहीं है। लॉकडाउन के समय मैंने लंबा वक्त हैदराबाद में गुजारा था लेकिन पिछले कुछ महीनों से मैं मुंबई से बाहर शिफ्ट हो गया हूं।' राम गोपाल वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने हर चीज को बदल दिया है। उन्होंने कहा, 'हर कोई अब संपर्क करने के नए साधनों का आदी हो चुका है। पर्सनल मीटिंग गुजरे जमाने की बात हो गई है। हर को ऑनलाइन मीटिंग या चैट्स पर बात कर रहा है।' बता दें कि जल्द ही राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म '12ओ क्लॉक' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती एक सायकायट्रिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। मिथुन के अलावा फ्लोरा सैनी और मानव कौल भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा राम गोपाल वर्मा जल्द ही अपने कुछ वेब शो भी लाने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/389Iq6T
via IFTTT

No comments:

Post a Comment