Monday, January 4, 2021

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर फोटो तो शेयर की लेकिन वाइफ की पहचान छुपा ली

सलमान खान की फिल्म भारत और एक था टाइगर के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने शादी कर ली है। अली की इस सीक्रेट वेडिंग के बारे में तब पता चला जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए बिस्मिल्लाह लिखा। हालांकि इस फोटो में अली की वाइफ का चेहरा नहीं दिख रहा है न ही उनका नाम सामने आया है।

इस फोटो में अली अपनी पत्नी का हाथ थामे हैं। लेकिन दोनों के हाथ ही दिखाई दे रहे हैं। न किसी का चेहरा दिख रहा है न ही कोई नाम। कैप्शन में अली ने रेड हार्ट के साथ लिखा है- बिस्मिल्लाह।


सीक्रेट के खुलासे के बाद मिली बधाइयां
अली के इस खुलासे के साथ ही सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। इनमें कटरीना कैफ, इसाबेल कैफ, अंगद बेदी जैसे कई स्टार्स के नाम शामिल हैं। बात अगर अली की करें तो वे सलमान की फिल्म सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत के डायरेक्टर रहे हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने ईशान खट्टर की फिल्म खाली-पीली से प्रोडक्शन में भी डेब्यू किया है।

जल्द ही अली डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम पर उनकी वेबसीरीज तांडव रिलीज होने वाली है। जिसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। यह शो 15 जनवरी को रिलीज होने वाला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Filmmaker Ali Abbas Zafar got married but not revealed identity of his wife


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oe9QhA

No comments:

Post a Comment