Friday, January 1, 2021

कटरीना कैफ और विकी कौशल ने एकसाथ मनाया नया साल? फैंस ने तस्‍वीरों में ढूंढी समानता

बॉलिवुड स्‍टार्स कटरीना कैफ और विकी कौशल के रोमांस की खबरें लंबे वक्‍त से आ रही हैं। हालांकि, दोनों ने इस बात कभी स्‍वीकार नहीं किया लेकिन फैंस की आंखों से कुछ भी बच नहीं पाता है। अब यह बात सामने आई है कि दोनों अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं। दरअसल, कटरीना और विकी ने शुक्रवार की शाम अपने भाई-बहनों के साथ तस्‍वीरें शेयर करते हुए लोगों को नए साल की बधाई दी। कुछ फैन क्‍लब्‍स ने इसाबेल और सनी कौशल के शेयर किए गए फोटोज में समानताएं नोटिस कीं। उन्‍होंने अनुमान लगाया कि विकी और कैट साथ में नए साल का वेलकम कर रहे हैं। आप भी देखें तस्‍वीरें: विकी ने किया था सरप्राइज कटरीना और विकी ने भले ही साथ में पिक्‍चर्स न शेयर की हों लेकिन जो फोटोज सामने आए हैं, वह काफी कुछ बातें कह रहे हैं। बता दें, बीते दो साल से ऐसी चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में विकी ने तब सभी को सरप्राइज कर दिया था जब वह कटरीना के घर क्रिसमस पार्टी में पहुंचे थे। कटरीना ने शुरू की 'फोन भूत' की शूटिंग वर्क फ्रंट की बात करें तो कैट ने हाल ही में हॉरर कॉमिडी फिल्‍म 'फोन भूत' की शूटिंग शुरू की है। इसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'सूर्यवंशी' का भी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इसमें वह अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी। विकी के पास कई फिल्‍मेंबात करें विकी की तो उनके पास इन दिनों कई सारे एक्‍साइटिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। वह शूजित सरकार की 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में भी दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3n822gb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment