सलमान खान और शाहरुख खान एक टाइम पर बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच 2008 में एक झगड़ा हुआ और यह दोस्ती टूट गई। हालांकि दोनों अब गिले-शिकवे दूर कर चुके हैं लेकिन उनके फैन्स अभी भी दो हिस्सों में बंटे हैं। दोनों के बीच कटरीना कैफ के बर्थडे पर लड़ाई हुई थी जो उस वक्त हेडलाइन्स में थी। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया था कि इस झगड़े के बारे में उन्हें अपने बच्चों से बात करने में काफी शर्म महसूस हो रही थी। 2002 में हुई थी झगड़े की शुरुआत सलमान और शाहरुख के बीच झगड़े की खबरें सबसे पहले 2002 में आई थीं। सलमान उस वक्त ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट्स थीं कि वह 'चलते चलते' के सेट्स पर ऐश्वर्या से बात करने पहुंच गए थे। वहां उन्होंने सीन क्रिएट किया जिसके बाद ऐश्वर्या को फिल्म छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद से शाहरुख खान और सलमान खान के बीच कड़वाहट बढ़ गई थी। कटरीना के बर्थडे पर हुई थी लड़ाई बात उस वक्त और भी बिगड़ गई जब 2008 में सलमान ने शाहरुख को कटरीना कैफ के बर्थडे पर बुलाया। सलमान पार्टी में ही शाहरुख खान को ताने मारने लगे। दोनों के बीच बहस बढ़ गई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी और कटरीना को बीचबचाव के लिए आना पड़ा था। बच्चों को ऐसे समझाई थी झगड़े की बात कई साल बाद शाहरुख खान ने GQ मैग्जीन को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि इस झगड़े के बाद बच्चों का सामना कैसे किया था। उन्होंने बताया था, मैं सलमान वाले मामले में बहुत शर्मिंदा था। उम्मीद करता हूं कि ऐसा कभी ना हो। मुझे नहीं समझ आ रहा था कि बच्चों को कैसे समझाऊं फिर फाइनली बताया कि कुछ लोग होते हैं जिनसे हमारी नहीं बनती। बात बंद होने के बाद डिस्टर्ब थे शाहरुख खान शाहरुख ने बताया था, बदकिस्मती या खुशकिस्मती से मेरे बच्चे न्यूज पेपर नहीं पढ़ते तो उन्हें इस घटना के बारे में ज्यादा नहीं पता था। उन्होंने बताया था, ईमानदारी से कहूं तो उस दिन (जब झगड़ा हुआ) मैं घर जाने के लिए उठा था। किसी तरह की बहस या झगड़े के लिए नहीं खड़ा था। उन्होंने बताया था कि इन सबके बाद वह काफी डिस्टर्ब हो गए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36dylEV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment