आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानबाजी और विवादों के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं। हाल में खबर आई थी कि सिविल कोर्ट ने द्वारा कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इस खबर में यह भी बताया गया था कि कोर्ट ने कंगना के 3 फ्लैटों को मर्ज करने में नियमों का उल्लंघन किए जाने की बात कही थी। अब कंगना ने इस रिपोर्ट को सिरे से नकार दिया है। कंगना ने इस खबर रिऐक्ट करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'महाविनाशकारी सरकार का फेक प्रोपैगंडा, मैंने कोई फ्लैट नहीं जोड़े हैं। पूरी बिल्डिंग ही इसी तरह बनी हुआ है। हर फ्लोर पर एक अपार्टमेंट, जैसा कि मैंने यह खरीदा था। बीएमसी पूरी बिल्डिंग में केवल मुझे ही परेशान कर रही है। हम हायर कोर्ट तक लड़ाई जारी रखेंगे।' देखें, कंगना का ट्वीट: दरअसल बीएमसी का आरोप है कि कंगना ने 16 मंजिल वाली इस बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर 3 फ्लैटों को जोड़ लिया और कई नियमों का उल्लंघन करते हुए खुले हुए हिस्सों पर भी कंस्ट्रक्शन कर दिया। पिछले साल सितंबर में बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के कुछ हिस्सों को गिरा दिया था। हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया गया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o7ZoZ4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment